पीलीभीत: नकब लगाकर दुकान में चोरी, 1.5 लाख नकदी और कीटनाशक ले उड़े चोर
पीलीभीत/दियोरिया कलां। रंभोजा चौराहे पर एक दुकान में नकब लगाकर चोरों ने 1.5 लाख रुपये नकद और कीटनाशक चोरी कर लिया। घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
दुकान में सेंध लगाकर चोरी
गांव दियोराजपुर निवासी रामवीर सिंह की रंभोजा चौराहे पर सीमेंट और कीटनाशक की दुकान है। गुरुवार शाम को वह रोज की तरह दुकान बंद कर घर चले गए। इसी दौरान चोरों ने दुकान की पीछे की दीवार में नकब लगाकर अंदर घुसकर अलमारी में रखे 1.5 लाख रुपये और कीटनाशक पार कर दिया।
सुबह दुकान खोलते ही हुआ खुलासा
शुक्रवार सुबह जब रामवीर दुकान खोलने पहुंचे तो पीछे की दीवार में नकब देख हैरान रह गए। अलमारी खुली पड़ी थी और नकदी व कीटनाशक गायब थे। चोरी की खबर मिलते ही आसपास के लोग जमा हो गए।
पुलिस जांच में जुटी
सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। कोतवाल दिगंबर सिंह ने बताया कि चोरी की शिकायत मिली है, तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।