“एक पेड़ माँ के नाम 2.0” के अन्तर्गत रेलवे प्रांगण में मा0 जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों द्वारा किया गया वृक्षारोपण
बरेली, 10 जुलाई। मा0 सांसद बरेली छत्रपाल गंगवार, मा0 विधान परिषद सदस्य बहोरन लाल मौर्य, मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, मा0 महापौर डॉ0 उमेश गौतम, मा0 विधायक फरीदपुर डॉ0 श्याम बिहारी लाल, मा0 विधायक मीरगंज डॉ0 डी0सी0 वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष बरेली सोमपाल शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष आंवला आदेश प्रताप सिंह, मा0 वन एवं पर्यावरण मंत्री के भाई/समाजसेवी अनिल कुमार, प्रबन्ध निदेशक उ0प्र0 जल निगम (नगरीय)/नोडल अधिकारी वृक्षारोपण रमाकान्त पाण्डेय की गरिमामयी उपस्थिति में कल वृक्षारोपण 2.0 के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम रोड नंबर 8 केन्द्रीय विद्यालय के सामने रेलवे कैम्पस, इज्जतनगर में वृक्षारोपण किया गया।

इस अवसर पर “एक पेड़ माँ के नाम 2.0” के अन्तर्गत पेड़ लगाये गये तथा “पर्यावरण की रक्षा-दुनिया की सुरक्षा” का संदेश देते हुए आम लोगों से अधिक से अधिक पेड़ लगाए जाने की अपील की और सभी उपस्थित लोगों को वृक्ष मित्र शपथ दिलायी गयी। ‘‘हम अपने पर्यावरण को स्वच्छ और स्वस्थ रखने के लिए वृक्ष मित्र के रुप में स्वेच्छा से काम करेंगे। हम ‘एक पेड़ माँ के नाम‘ उदघोष का पालन करेंगे। वृक्षमित्र के रुप में हम ‘पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ‘ अभियान में व्यक्तिगत और सामूहिक रुप से सकारात्मक योगदान देंगे। हम पृथ्वी को हरियाली से सुशोभित करेंगे और इसके लिए जागरूकता फैलायेंगे, दूसरों को इस प्रयास में शामिल करने के लिए प्रेरित करेंगे। हमें वृक्षमित्र होने पर गर्व है।
इस अवसर पर मा0 सांसद ने अपने सम्बोधन में कहा कि वृक्षारोपण निरंतर सतत् प्रक्रिया से लगातार करते रहना चाहिए क्योंकि प्रकृति से हम बहुत कुछ लेते हैं तो देना भी हमारा दायित्व है। हमने जलवायु की स्थिति को बिगाड़ दिया है आने वाली पीढ़ी के लिए उसे ठीक करना जरूरी है यह अब बोलने का नहीं करने का समय है।
इस अवसर पर मा0 विधान परिषद सदस्य बहोरन लाल मौर्य ने अपने संबोधन में कहा कि वर्ष 2017 में जब से मा0 योगी जी ने सत्ता संभाली है तब से उत्तर प्रदेश प्रत्येक क्षेत्र में आगे चल रहा है। जनपद बरेली का और प्रदेश का वृक्षारोपण का लक्ष्य पूर्ण होगा और रिकॉर्ड भी बनाएगा।
इस अवसर पर मा0 महापौर ने अपने सम्बोधन में कहा कि ग्लोबल वार्मिंग का मुख्य कारण पेड़ों का कटना है यदि मजबूरी वश एक पेड़ काटना भी पड़े तो शपथ लें कि एक के बदले 10 पेड़ लगाएंगे। एक पेड़ माँ के नाम हर बार हर जगह लगाए क्योंकि माँ को माँ एक बार नहीं दिन में कई बार बोलते हैं। हो सके तो ऑक्सीजन युक्त पेड़ लगाएं और उनका संरक्षण भी करें।

मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष ने सभी से अनुरोध किया कि जब भी आपके बच्चे का जन्म दिवस हो उनके हाथ से एक पौधा अवश्य लगवाएं। प्रकृति को बचाने के लिए पेड़ लगाना जरूरी है।
मा0 विधायक फरीदपुर ने कहा कि पेड़ लगाने के साथ बचाना भी जरूरी है, बरेली में पाकड़ के वृक्ष ब्रिटिश टाइम के लगे हुए हैं और इतने लम्बे समय से यह सुरक्षित है, हमें ऐसे ही दुरगामी परिणाम सोच कर वृक्ष लगाने होंगे।
इस अवसर पर मा0 विधायक मीरगंज ने कहा कि जनपद में 45 लाख वृक्षारोपण का लक्ष्य है, अगर हम वृक्षों के प्रति सजग नहीं रहे तो पारिस्थितिकी तंत्र को बिगाड़ने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि हरियल, विभिन्न प्रजाति के सांप, लोमड़ी आदि धीरे-धीरे पेड़ों की कटान की वजह से विलुप्त होते जा रहे हैं। ऊसर क्षेत्रों में बबूल के स्थान पर अन्य प्रजातियों के पेड़ लगाएं क्योंकि बबूल कटीला पेड़ हैं और जीव-जंतु वहां नहीं रह पाते तथा खेतों की ओर जाते है जहां पेस्टीसाईड आदि के प्रभाव से धीरे-धीरे उनका जीवन समाप्त हो जाता है।
इस अवसर पर वन विभाग द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी का भी मा0 जनप्रतिनिधियों द्वारा अवलोकन किया गया तथा सभी के द्वारा वृक्षारोपण किया गया। प्रभागीय वनाधिकारी ने बताया कि जनपद को वृक्षारोपण महाअभियान के अन्तर्गत 4588600 पौधे रोपण किए जाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसमें से 635000 पौधे वन विभाग द्वारा व 3953600 पौधे अन्य विभागों द्वारा लगाए जाएंगे। रेलवे के इस प्रांगण में 8 हेक्टेयर क्षेत्रफल में कुल 12000 पौधों का रोपण किया जाएगा।
इस अवसर पर नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य, उपाध्यक्ष बरेली विकास प्राधिकरण मणिकंदन ए., मुख्य विकास अधिकारी देवयानी, नोडल अधिकारी वन विभाग ललित वर्मा, प्रभागीय वनाधिकारी दीक्षा भण्डारी, जिलाधिकारी प्रशासन पूर्णिमा सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट
