Wednesday, January 15, 2025
विदेश

PM मोदी की मेजबानी को लेकर बाइडन उत्सुक, अमेरिका में तैयारियां जोरों-शोरों से शुरू

अमेरिका: अमेरिका जून में राजकीय यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेजबानी करने को लेकर उत्साहित है और इस दौरान उनसे व्यापार तथा जलवायु से जुड़े मुद्दों पर बातचीत होने की संभावना है। विदेश विभाग के उप प्रवक्ता वेदांत पटेल ने गुरुवार को अपने नियमित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘‘हम आगामी राजकीय यात्रा पर प्रधानमंत्री मोदी और भारत सरकार के सदस्यों की मेजबानी करने के लिए बहुत उत्साहित हैं।” उन्होंने कहा कि अमेरिका की भारत के साथ एक महत्वपूर्ण साझेदारी है।

उन्होंने कहा कि हम इस साझेदारी को और गहरा बनाने के लिए कदम उठाना जारी रखने की उम्मीद करते हैं।” पटेल ने एक सवाल के जवाब में कहा कि यह आगामी राजकीय यात्रा जलवायु संकट, व्यापार के मुद्दों पर बातचीत करने, हमारे सुरक्षा सहयोग को और मजबूत बनाने तथा कई और क्षेत्रों पर बातचीत करने समेत कई साझा प्राथमिकताओं के बारे में चर्चा करने का अवसर होगी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------