PM मोदी की 11 राज्यों को बड़ी सौगात, देश को समर्पित की 9 नई वंदे भारत ट्रैन
नईदिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने 11 राज्यों को बड़ा गिफ्ट देते हुए नौ वंदे भारत एक्सप्रेस देश को समर्पित कीं। उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। ये नौ ट्रेनें ग्यारह राज्यों राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, बिहार, पश्चिम बंगाल, केरल, ओडिशा, झारखंड और गुजरात में चलेंगी। ये सुपर फास्ट ट्रेनें अपने मार्गों पर सबसे तेज़ ट्रेन होंगी और यात्रियों का काफी समय बचाने में मदद करेंगी।
वंदे भारत देश के हर हिस्से को जोड़ेंगी- प्रधानमंत्री मोदी
वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा, ”वंदे भारत रेलगाड़ियों ने पर्यटन और आर्थिक गतिविधियों में भी तेजी ला दी है।” भारत में आज आत्मविश्वास का जो वातावरण बना है वैसा पिछले कई दशकों में नहीं हुआ है। देश के कई रेलवे स्टेशनों का संचालन पूरी तरह से महिला कर्मचारियों द्वारा किए जाने के लिए उन्होंने भारतीय रेलवे को बधाई दी और कहा कि उनकी सरकार रेलवे में यात्रा की सुगमता पर लगातार जोर दे रही है। वंदे भारत ट्रेन इसी भावना का एक प्रतिबिंब है। भारतीय रेलवे देश के गरीब और मध्य श्रेणी के लोगों की सबसे भरोसेमंद साथी है। एक दिन में जितने लोग इसमें सफर करते हैं, उतनी तो कई देशों की आबादी भी नहीं है।
रेलवे के कायाकल्प पर जोर दे रही मौजूदा सरकार
पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इसके बावजूद भारतीय रेलवे को आधुनिक बनने पर उतना ध्यान नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि मौजूदा केंद्र सरकार भारतीय रेलवे के कायाकल्प पर जोर दे रही है। रेलवे के पहले के बजट में उनकी सरकार ने कई गुना वृद्धि की है और रेलवे के आधुनिकीकरण की दिशा में तेजी से काम कर रही है तथा यात्रियों के लिए सुगमता पर जोर दे रही है।
11 राज्यों से होकर गुजरेंगी
ये वंदे भारत एक्सप्रेस राजस्थान, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक, बिहार, केरल, ओडिशा, झारखंड और गुजरात के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरेंगी।
त्योहारी सीजन से पहले बड़ा गिफ्ट
अधिकारियों के अनुसार, बेंगलुरु और हैदराबाद के बीच काचीगुडा-यशवंतपुर ट्रेन सेवा सबसे कम समय के साथ दोनों शहरों के बीच चलने वाली सबसे तेज़ ट्रेन होगी। इसी तरह, विजयवाड़ा-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल रूट की वंदे भारत ट्रेन इस रूट पर पहली और सबसे तेज ट्रेन होगी।
आज हरी झंडी दिखाकर रवाना की जाने वाली सभी नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सूची-
उदयपुर-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस
तिरुनेलवेली-मदुरै-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस
हैदराबाद-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस
विजयवाड़ा-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस
पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस
कासरगोड-तिरुवनंतपुरम वंदे भारत एक्सप्रेस
राउरकेला-भुवनेश्वर-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस
रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस
जामनगर-अहमदाबाद वंदे भारत एक्सप्रेस
कितने घंटे में तय होगा सफर
राउरकेला-भुवनेश्वर-पुरी और कासरगोड-तिरुवनंतपुरम रूट पर नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें मौजूदा ट्रेनों से लगभग तीन घंटे तेज होंगी। हैदराबाद-बेंगलुरु और तिरुनेलवेली-मदुरै-चेन्नई मार्गों पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें क्रमशः ढाई घंटे और दो घंटे अधिक तेज होंगी। रांची-हावड़ा, पटना-हावड़ा और जामनगर-अहमदाबाद रूट करीब एक-एक घंटे तेज होगी। वहीं, उदयपुर-जयपुर मार्ग पर चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मौजूदा सेवाओं की तुलना में आधे घंटे पहले गंतव्य पर पहुंच जाएगी।
गौरतलब है कि मेक इन इंडिया के तहत साल 2019 में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरुआत की गई थी। पीएम मोदी ने उसी साल 15 फरवरी को दिल्ली और वाराणसी के बीच पहली ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी।