PM मोदी ने किया 1115 करोड़ की लागत से निर्मित 16 अटल आवासीय विद्यालयों का वर्चुवल लोकार्पण
सोनभद्र,शिक्षा, संस्कृति एवं खेल को बढ़ावा देने के मकसद से प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से 1115 करोड़ की लागत से निर्मित 16 अटल आवासीय विद्यालयों का लोकार्पण मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की उपस्थिति में वर्चुवल माध्यम से गुरमुरा में स्थित अटल आवासीय विद्यालय परिसर में दिखाया गया, इस मौके पर राज्य मंत्री समाज कल्याण विभाग श्री संजीव कुमार गौड़, सांसद राज्य सभा श्री रामसकल, विधायक सदर श्री भूपेश चौबे, मण्डल आयुक्त मीरजापुर डॉ मुथुकुमार स्वामी बी, जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री सौरभ गंगवार, जिलाध्यक्ष अपना दल श्री सत्य नारायण पटेल, जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण, विद्यालय के बच्चे व अभिभावकगण सहित अन्य लोगों ने सजीव प्रसारण कार्यक्रम को देखा।आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ राज्य मंत्री समाज कल्याण विभाग सांसद राज्य सभा,विधायक सदर,मण्डल आयुक्त मीरजापुर एवं जिलाधिकारी ने दीप प्रज्जवलित कर भगवान गणेश व माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।
इस अवसर उपस्थित अतिथियों द्वारा विद्यालय के बच्चों को संगीत व खेलकूद में अव्वल आने पर प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया और बच्चों को खेलकूद के साथ बेहतर शिक्षा के प्रति प्रेरित किया गया। इस मौके पर विद्यालय परिसर में राज्य मंत्री समाज कल्याण विभाग श्री संजीव कुमार गौड़, सांसद राज्य सभा श्री रामसकल, विधायक सदर श्री भूपेश चौबे,मण्डल आयुक्त मीरजापुर डॉ मुथुकुमार स्वामी बी, जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह द्वारा पौध रोपण किया गया और पर्यावरण को संतुलन बनाए रखते हेतु एक संदेश दिया गया। इस मौके पर विद्यालय के बच्चों द्वारा योगाभ्यास का प्रदर्शन किया गया।
रवीन्द्र केसरी सोनभद्र