Wednesday, November 19, 2025
Latest:
Top Newsदेशराज्य

PM मोदी ने शेख हसीना के साथ तीन परियोजनाओं का किया उद्घाटन

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और बांग्लादेश के प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भारत की मदद से बने तीन परियोजनाओं का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया.

इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘ये बहुत खुशी की बात है कि हम एक बार फिर भारत-बांग्लादेश की सफलता को मनाने के लिए एक साथ जुड़े हैं. हमारे संबंध नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं. नौ वर्षों में जितना काम किया गया है, उतना कई दशकों में नहीं हुआ. दोनों देशों के बीच लैंड बाउंड्री एग्रीमेंट और मैरीटाइम एग्रीमेंट किया गया. दोनों देशों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए विशेष बल दिया. तीन नए बसों की सेवा शुरू की गई. पिछले नए साल में तीन रेल सेवाएं भी शुरू की गईं.’

भारत और बांग्लादेश (India and Bangladesh) के बीच तीन विकास परियोजनाओं (three development projects) के उद्घाटन (Inauguration) पर पीएम शेख हसीना ने कहा, “मैं हमारे दोनों देशों के बीच दोस्ती के बंधन को मजबूत करने की आपकी प्रतिबद्धता के लिए आभार व्यक्त करती हूं.”

---------------------------------------------------------------------------------------------------