PM Modi ने जारी की किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त, इन योजनाओं का किया लोकार्पण
PM Modi Varanasi Speech: पीएम मोदी काशी से दूसरी बार देश के 9.70 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी की। इस बार 20,500 करोड़ रुपये की धनराशि किसानों के खाते में भेजे गए। इसका लाभ काशी के 2.21 लाख किसानों को मिला। इससे पहले उन्होंने 18 जून 2024 को 9.26 करोड़ किसानों के खाते में सम्मान निधि भेजी थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार की सुबह काशी दौरे पर पहुंचे। एयरपोर्ट पर दिग्गजों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद पीएम सेवापुरी के गांव बनौली जनसभा स्थल पहुंचे। पीएम मोदी ने 2183.45 करोड़ की 52 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

‘हम काशी के लोगन के प्रणाम कर हईं’
पीएम के भाषण की खास बात रही कि पीएम मोदी ने भोजपुरी में वाराणसी के लोगों का अभिवादन किया। उन्होंने कहा कि सावन के पावन महीने में काशी आने का सौभाग्य मिला है। पीएम बोले, ‘हम काशी के लोगन के प्रणाम कर हईं।’ पीएम मोदी ने पांच दिव्यांगों को आधुनिक उपकरण दिए। इसके साथ ही दृष्टिबाधित छात्रा को लो विजन चश्मा देकर उन्होंने उससे बातचीत भी की।
यादव बंधु जल लेकर निकलते हैं तो…
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, ‘सावन के पहले दिन जब यादव बंधु जल लेकर निकलते हैं तो अद्भुत दृश्य पैदा होता है। मेरी भी इच्छा थी कि काशी विश्वनाथ और मार्कण्डेय महादेव के दर्शन करूं लेकिन मेरे वहां जाने से भक्तों को दिक्कत ना हो इसलिए यहीं से प्रणाम करता हूं।

प्रधानमंत्री मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना को केंद्र सरकार की किसानों के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण बताया। उन्होंने कहा कि इस योजना के माध्यम से देश के करोड़ों किसानों को अब तक 3.75 लाख करोड़ रुपये की राशि सीधे उनके खातों में ट्रांसफर की जा चुकी है। केवल काशी क्षेत्र के किसानों को ही अब तक लगभग 900 करोड़ रुपये की सहायता दी जा चुकी है।

पूर्ववर्ती सरकारों पर लगाए ये आरोप
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर सीधा हमला करते हुए कहा कि इन पार्टियों ने अतीत में किसानों के लिए कई वादे किए लेकिन उन्हें पूरा नहीं किया। उन्होंने कहा कि भाजपा जो वादा करती है, वह पूरा करती है। उनका आरोप था कि पिछली सरकारें किसानों को गुमराह करती थीं और योजनाओं को केवल कागजों तक सीमित रखती थीं।
विपक्ष की आलोचना पर पीएम का पलटवार
पीएम मोदी ने कहा कि आज का विपक्ष झूठी बातों और अफवाहों के आधार पर राजनीति कर रहा है। उन्होंने इसे देश का दुर्भाग्य बताया कि कुछ दल केवल निराशा फैलाने का काम कर रहे हैं और किसानों को भ्रमित करने में लगे हैं। उन्होंने विपक्ष पर किसानों से झूठ बोलने का भी आरोप लगाया।
पीएम ने बताया कैसा है नया भारत
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, ‘नया भारत भोलेनाथ को भी पूजता है और दुश्मनों के सामने कालभैरव भी बनता है। मैं यूपी का सांसद हूं और इसके नाते से मुझे खुशी है कि ब्रह्मोस मिसाइल यूपी में भी बनेगी। पाकिस्तान ने अगर फिर कोई पाप किया तो ये मिसाइल आतंकियों को तबाह कर देंगी।’ आज यूपी विकास कर रहा है, तो इसके पीछे भाजपा सरकार की नीतियां हैं। यूपी में भाजपा सरकार ने अपराधियों में खौफ भर दिया। मैं यूपी सरकार को बधाई देता हूं।
उधर पाकिस्तान रोता है इधर सपा और कांग्रेस रोती है: पीएम मोदी
पीएम ने कहा, ‘कांग्रेस ने ऑपरेशन सिंदूर को तमाशा कह दिया, आप मुझे बताइए सिंदूर कभी भी तमाशा हो सकता है क्या? क्या कोई सिंदूर को तमाशा कह सकता है? कोई मुझे बताए क्या आतंकवादियों को भी मारने के लिए इंजतार करना चाहिए? सपा को फोन करके पूछूं क्या कि आतंकियों को मार दें? पीएम ने कहा कि उधर आतंक का आका रोता है और इधर सपा और कांग्रेस वाले आतंकियों की हालत को देखकर रोते हैं।