Top Newsदेशराज्य

GDP Growth पर PM मोदी का बड़ा बयान: रफ्तार पकड़ती ‘रिफॉर्म एक्सप्रेस’, निवेश और मांग आधारित नीतियों से मजबूत होती अर्थव्यवस्था

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की आर्थिक प्रगति को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि देश की ‘रिफॉर्म एक्सप्रेस’ लगातार तेज रफ्तार से आगे बढ़ रही है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 2025-26 में भारत की वास्तविक जीडीपी वृद्धि 7.4 प्रतिशत रहने का अनुमान है, जो पिछले वित्त वर्ष 2024-25 में 6.5 प्रतिशत थी। यह मजबूती सरकार की निवेश प्रोत्साहन और मांग आधारित नीतियों का नतीजा मानी जा रही है।

PM मोदी बोले- नीतिगत सुधारों से मिली नई गति
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि यह उपलब्धि एनडीए सरकार की व्यापक आर्थिक सुधार नीतियों का परिणाम है। उन्होंने कहा कि बुनियादी ढांचा, विनिर्माण को बढ़ावा, डिजिटल सार्वजनिक सेवाएं और ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ जैसे क्षेत्रों में किए गए सुधार भारत को समृद्ध बनाने की दिशा में अहम भूमिका निभा रहे हैं।

सेवा क्षेत्र बना ग्रोथ का सबसे बड़ा इंजन
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) के अनुसार, वित्त वर्ष 2025-26 में सेवा क्षेत्र अर्थव्यवस्था का प्रमुख प्रेरक बना रहेगा। वित्तीय सेवाएं, रियल एस्टेट, पेशेवर सेवाएं और सार्वजनिक प्रशासन जैसे क्षेत्रों में स्थिर कीमतों पर 9.9 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि का अनुमान है, जो कुल जीडीपी ग्रोथ को सहारा दे रही है।

व्यापार और प्रसारण सेवाओं में 7.5% उछाल का अनुमान
आधिकारिक बयान के मुताबिक व्यापार, होटल, परिवहन, संचार और प्रसारण सेवाओं में 7.5 प्रतिशत की वृद्धि होने की संभावना है। वहीं द्वितीयक क्षेत्र में विनिर्माण और निर्माण गतिविधियों में 7 प्रतिशत तक की वृद्धि का अनुमान लगाया गया है।

कृषि और खपत में भी दिखेगा सुधार
वित्त वर्ष 2025-26 में कृषि क्षेत्र की वृद्धि दर 3.1 प्रतिशत रहने का अनुमान है। इसके साथ ही वास्तविक निजी अंतिम उपभोग व्यय (PFCE) में 7 प्रतिशत की बढ़ोतरी की संभावना जताई गई है। इसे बजट में घोषित आयकर छूट और वस्तुओं व सेवाओं पर जीएसटी दरों में कटौती का सकारात्मक प्रभाव बताया गया है।

पूंजी निर्माण और तिमाही ग्रोथ के मजबूत संकेत
स्थिर कीमतों पर सकल स्थिर पूंजी निर्माण (GFCF) की वृद्धि वित्त वर्ष 2025-26 में 7.8 प्रतिशत रहने का अनुमान है, जो पिछले वर्ष 7.1 प्रतिशत थी। नवंबर में जारी आंकड़ों के अनुसार, चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में भारत की जीडीपी वृद्धि 8.2 प्रतिशत दर्ज की गई, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 5.6 प्रतिशत थी।

 

---------------------------------------------------------------------------------------------------