पीएम मोदी का रांची में शानदार रोड शो, जनसमर्थन का उमड़ा जनसैलाब
रांची : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चुनावी राज्य झारखंड की राजधानी रांची में रविवार 10 नवंबर को तीन किलोमीटर का रोड शो शुरू किया। इस दौरान हजारों लोग उनकी एक झलक पाने के लिए सड़क किनारे खड़े देखे गए। खुले वाहन में सवार प्रधानमंत्री ने भीड़ की ओर हाथ हिलाकर अभिवादन किया। प्रधानमंत्री को देखकर भीड़ ‘मोदी जिंदाबाद’ नारे लगाती दिखी। यह प्रधानमंत्री का यहां दूसरा रोड शो था। इससे पहले तीन मई को उन्होंने रोड शो किया था।
कड़े सुरक्षा इंतजाम और भारी पुलिसबलों की तैनाती के बीच यह रोड शो ‘ओटीसी ग्राउंड’ से शुरू हुआ जो न्यू मार्केट चौक पर समाप्त होना है। रोड शो से पहले प्रधानमंत्री ने दो रैलियों को संबोधित किया जिनमें एक बोकारो और दूसरी गुमला में हुई। रैलियों में उन्होंने राज्य के सर्वांगीण विकास का वादा किया। बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी ने अपने मोबाइल फोन में रोड शो की झलकियों को कैद कर अपना उत्साह जाहिर किया।
रोड शो के मद्देनजर रांची में सुबह छह बजे से रात 11 बजे तक निषेधाज्ञा लागू की गई है। साथ ही, अपराह्न दो बजे से रात आठ बजे तक राज्य की राजधानी में सभी छोटे और बड़े मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है। जिला प्रशासन ने बिरसा मुंडा हवाई अड्डे और सहजानंद चौक के बीच 200 मीटर के दायरे में ‘उड़ान निषेध क्षेत्र’ घोषित कर दिया। कार्यक्रम की अवधि के दौरान इस क्षेत्र में ड्रोन, पैराग्लाइडिंग और ‘हॉट एयर बैलून’ उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया।
आपको जानकारी के लिए बताते चलें कि झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को होगा वहीं दूसरे चरण की वोटिंग 20 नवंबर को होनी है। महाराष्ट्र और झारखंड दोनों राज्यों के लिए वोटों की गिनती एक साथ 23 नवंबर को होगी। इसके साथ ही चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे।