ट्रंप के ‘डेड इकोनॉमि’ वाले बयान पर PM मोदी का पलटवार,’दुनिया की तीसरी बड़ी…’

Reaction Of Prime Minister Narendra Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को वाराणसी के दौरे पर रहें। इस दौरान उन्होनें एक कार्यक्रम को संबोधित करता हुए कई विपक्षी नेताओं पर जमकर निशाना साधा। इसके अलावा पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत की अर्थव्यवस्था को ‘डेड इकोनॉमी’ बताए जाने को लेकर करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को स्वदेशी अपनाने का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि हर भारतीय, हर खरीदारी में देशहित को प्राथमिकता दे। आज दुनिया की अर्थव्यवस्था कई आशंकाओं से गुजर रही है, अस्थिरता का माहौल है. ऐसे में दुनिया के देश अपने-अपने हितों पर फोकस कर रहे हैं। भारत को भी अपने आर्थिक हितों को लेकर सजग रहना ही है। हमारे किसान, हमारे लघु उद्योग, हमारे नौजवानों को रोजगार, इनका हित हमारे लिए सर्वोपरि है। सरकार इस दिशा में हर प्रयास कर रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘वोकल फॉर लोकल’ पर जोर देते हुए कहा कि, अब भारत भी हर चीज को परखने के लिए सिर्फ एक ही तराजू इस्तेमाल करेगा वो है, भारतीय पसीने से बनी चीजें। अब वक्त आ गया है कि जब देश का हर नागरिक, हर दुकानदार और हर उपभोक्ता इस मंत्र को अपनाए कि हम वही खरीदेंगे जो भारत में बना हो, जिसे भारतीय हाथों ने गढ़ा हो और जिसमें हमारे देश का पसीना हो। वैश्विक अस्थिरता के दौर में भारत को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में यह सिर्फ सरकार की नहीं, हर भारतवासी की जिम्मेदारी है।


ट्रंप ने क्या कहा था?
बता दें कि बीते कुछ दिन पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से आयातों पर 25 फीसदी टैरिफ और एक्स्ट्रा जुर्माना लगाने का ऐलान किया था। उसके एक दिन बाद ट्रंप ने भारत-रूस के संबंधों को लेकर बयान दिया था। उन्होंने दोनों देशों के अर्थव्यवस्था को ‘डेड इकोनॉमी बताते हुए कहा था कि उन्हें इस बात की परवाह नहीं कि भारत, रूस के साथ क्या करता है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर ट्रंप ने लिखा, ‘मुझे परवाह नहीं कि भारत रूस के साथ क्या करता है। वे अपनी मृत अर्थव्यवस्थाओं को मिलकर गिरा सकते हैं, मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।’