रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय में श्री अटल बिहारी वाजपेई जन शताब्दी वर्ष के अंतर्गत हुआ कविता पाठ का आयोजन

बरेली, 14 अक्टूबर। महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय, बरेली में भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्म शताब्दी वर्ष के अंतर्गत कुलपति प्रो.के.पी.सिंह के निर्देशन एवं संरक्षण में कविता पाठ का आयोजन किया गया, जिसमें कल्चरल क्लब के विद्यार्थियों द्वारा अटल जी की देशभक्ति और राष्ट्रप्रेम कविताओं का पाठ किया गया। सांस्कृतिक समन्वयक डॉ.ज्योति पाण्डेय ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जनशताब्दी वर्ष के अंतर्गत वर्षपर्यंत विचार गोष्ठी, निबंध प्रतियोगिता , परिचर्चा आदि आयोजित की गई है, इसी के क्रम में आज 13 अक्टूबर 2025 को कविता पाठ की गतिविधि आयोजित की गई जिसका उद्देश्य अटल जी के विचारों से प्रेरणा प्राप्त करना है। कल्चरल क्लब के पीयूष ने राह कौन सी जाऊं मैं का पाठ किया वहीं
दीपांशु ने कदम मिला कर चलना होगा कविता सुनाई। श्रेय ने गीत नया गाता हूं, अमित ने क्या हार में क्या जीत में कविता का वाचन किया ।इसके साथ अविरल गंगवार ने कदम मिला कर चलना होगा कविता पढ़ी। महक, लवी , अंशुमान, मेधावी, पंखुड़ी आदि विद्यार्थियों में रोचक तरीके से उनकी कविताओं की अभिव्यक्ति की।कार्यक्रम के आयोजन में कुलसचिव श्री हरीश चंद्र , सांस्कृतिक समन्वयक डॉ. ज्योति पाण्डेय, सांस्कृतिक समिति के सभी सदस्य तथा कल्चरल क्लब के पीयूष पाल , महक,दीपांशु, अनुष्का,लवी सिंह, अमित, पंखुड़ी , मेधावी,श्रेय,अविरल, आदि का सहयोग रहा।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

