Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

बरेली: पथराव और सिर काटने की धमकी के मामले में पुलिस की कार्रवाई, 15 पर FIR दर्ज

फरीदपुर, रास्ते को लेकर चल रहे विवाद में घर पर पथराव और सिर काटने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने 15 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है। पीड़ित की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सीओ फरीदपुर के आदेश पर यह मामला दर्ज किया गया।

चार दिन बाद दर्ज हुई रिपोर्ट

मोहल्ला एसडीएम कॉलोनी निवासी वीरपाल ने आरोप लगाया कि उसके पड़ोसी सौरभ शुक्ला, राजीव शुक्ला, सचिन शुक्ला, मनोज शुक्ला, कुसुम शुक्ला, महेश, राहुल और आठ अज्ञात लोगों ने 23 फरवरी की रात 9:30 बजे उसे गाली-गलौज कर धमकाया।

जब वीरपाल के बेटे राजू ने विरोध किया, तो आरोपियों ने उस पर ईंट-पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। डर के चलते पिता-पुत्र ने घर का दरवाजा बंद कर लिया, लेकिन आरोपियों ने घर पर पथराव किया और बेटे का सिर काटने की धमकी दी।

पुलिस कार्रवाई में देरी के बाद सीओ से की गई शिकायत

पीड़ित ने घटना की सूचना यूपी-112 और स्थानीय पुलिस को दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद वीरपाल ने सीओ फरीदपुर से शिकायत की, जिसके बाद चार दिन बाद गुरुवार को आरोपियों के खिलाफ कोतवाली फरीदपुर में रिपोर्ट दर्ज की गई।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------