Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

देवरिया में बुजुर्ग की खून से लथपथ लाश मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

देवरिया के कोतवाली थाना क्षेत्र में बुधवार को एक बुजुर्ग की खून से सनी लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

घर के अंदर मिला शव, चारों ओर फैला था खून

हत्या की यह वारदात कोतवाली थाना क्षेत्र के भरौली बाजार इलाके की है, जहां रहने वाले उदयभान यादव का शव उनके घर में खून से लथपथ हालत में मिला। परिजनों के मुताबिक, उदयभान यादव मंगलवार रात कहीं गए थे और बुधवार तड़के करीब साढ़े चार बजे उनका शव घर के अंदर पाया गया।

पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी

घटना की जानकारी मिलते ही एसपी देवरिया विक्रांत वीर के निर्देश पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक विशेषज्ञों, डॉग स्क्वाड और सर्विलांस टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने का काम शुरू कर दिया है। पुलिस ने शव को मर्चरी में रखवा दिया है और परिजनों से पूछताछ कर रही है।

हत्या के कारणों की जांच जारी

पुलिस का कहना है कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मामले में विधिक कार्रवाई की जाएगी। हत्या किस वजह से हुई और इसके पीछे कौन लोग शामिल हैं, इसका पता लगाने के लिए पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।