जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में जनपद के मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय/राज्यीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ मतदेय स्थलों का सम्भाजन के संबंध में बैठक हुई सम्पन्न

बरेली, 18 नवंबर। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में जनपद के मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय/राज्यीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ मतदेय स्थलों का सम्भाजन के संबंध में बैठक आज कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में अवगत कराया गया कि मतदेय स्थलों के सम्भाजन की कार्यवाही के अन्तर्गत नये मतदेय स्थल बनाने अथवा वर्तमान मतदेय स्थलों के पुनर्गठन के दौरान आयोग के निम्न निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया गया है कि किसी भी परिवार के लोग अलग -अलग स्थानों विभक्त ना हों बल्कि एक ही सेक्शन और स्थान पर उनके वोट रहें तथा दो कि0मी0 से ज्यादा की दूरी ना तय करनी पड़े।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराते हुए कहा कि निर्वाचन अधिकारी उ०प्र० लखनऊ के आदेशों के क्रम में मतदाताओं सुविधा हेतु 1200 से अधिक मतदाता वाले मतदेय स्थलों को विभाजित करके नये मतदेय स्थल बनाये गए हैं। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदेय स्थलों का आलेख्य प्रकाशन दिनांक 10 नवंबर 2025 को कर दिया गया है तथा आलेख्य प्रकाशित सूची सभी मा०सांसदो/विधायकों एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध करायी गयी एवं अपत्ति/सुझावों को दिनाक 18 नवम्बर, 2025 तक जिला निर्वाचन कार्यालय अथवा संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में उपलब्ध कराये जाने की अपेक्षा की गयी थी।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराया की भारत निर्वाचन आयोग द्वारा यह अपेक्षा की गई है कि संभाजन के लिए योजना बनाते समय यह सुनिश्चित किया जाना है की एक पोलिंग स्टेशन लोकेशन पर मतदेय स्थलों के मध्य यथासंभव सामान्य संख्या में मतदाता हों और कोई भी परिवार न टूटे, तद्नुसार परिवार के सभी सदस्यों को सामान अनुभाग एवं समान स्थान पर रखा गया है।
आज बैठक में मा0 सांसद बरेली छत्रपाल सिंह गंगवार व मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से मतदेय स्थलों के सम्भाजन कर संबंध में चर्चा कि गयी और उनके शिकायत एवं सुझाव आमंत्रित किये गए प्राप्त के सुझावों और शिकायतों के निस्तारण के बाद सूची को अन्तिम रूप दिया जायेगा।
बैठक में मा0 सांसद बरेली छत्रपाल सिंह गंगवार व मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे तथा अपर जिलाधिकारी(वि/रा)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी संतोष कुमार सिंह, समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

