उत्तर प्रदेश

आईवीआरआई की एन.एस.एस.यूनिट द्वारा सड़क सुरक्षा पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

बरेली, 30 जनवरी । भारतीय पशु- चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, इज़्ज़तनगर, बरेली में राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम इकाई के स्वयं सेवकों / सेविकाओं ने डॉ आर. एस. सुमन एवं डॉ मुकेश कुमार (कार्यक्रम अधिकारी) के तत्वावधान में मानव श्रंखला एवं सड़क सुरक्षा पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया व रैली निकली गयी । इस कार्यक्रम का उद्देश्य सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाना और सुरक्षित यातायात के महत्व को जन जन तक पहुंचाना था । कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान परिसर में हुआ । संयुक्त निदेशक (शैक्षणिक) डॉ एस. के. मेंदीरत्ता, छात्र कल्याण अधिकारी डॉ एस. के. साहा ने उपस्थित छात्रों एवं वैज्ञानिकों को बताया कि सड़क सुरक्षा का पालन न केवल हमारा कर्तव्य है बल्कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति के जीवन की रक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक है।

इस प्रकार रैली निकाल कर प्रतिभागियों ने सुरक्षित यातायात, सुखी जीवन और नियमों का पालन कर जागरूक किया । इस कार्यक्रम में एच. आर. मीना, वीर सिंह, मुदित आदि उपस्थित रहे । बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------