Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

एशियन योगासन चैंपियनशिप में प्रवीण पाठक ने विश्वविद्यालय का परचम लहराया

बरेली,26अप्रैल। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय बरेली के छात्र प्रवीण पाठक ने दूसरी एशियन योगासन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है। उनकी इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर केपी सिंह ने उन्हें बधाई और आशीर्वाद देकर उत्साहवर्धन किया। बता दें कि प्रवीण पाठक महात्मा ज्योतिबा फूले रूहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली से शारीरिक शिक्षा विषय में पीएच०डी० कर रहे हैं। प्रवीण पाठक अब तक जनपदस्तर से लेकर राज्य,राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की विभिन्न योगासन प्रतियोगिताओ में कई दर्जन पदक जीत चुके हैं।उनकी इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय में खुशी की लहर है।
उन्होंने 8 वर्षों की कड़ी मेहनत और लगन से इस मुकाम को पाया है। प्रवीण अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को देते हैं। जिनके कुशल मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद से यह सम्भव हो पाया।
इस अवसर पर शोध निदेशालय के शोध निदेशक प्रो० आलोक श्रीवास्तव, अपर निदेशक शोध प्रो०नवीन कुमार , प्रो० सोमपाल सिंह कार्यक्रम समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना , डॉ एस एस बेदी क्रीडा सचिव, रामप्रीत आदि ने भी बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

---------------------------------------------------------------------------------------------------