प्रयागराज माघ मेला 2026: 18 जनवरी तक ट्रैफिक डायवर्जन, मकर संक्रांति और मौनी अमावस्या स्नान के लिए जाने से पहले जानें रूट और पार्किंग विवरण

प्रयागराज में माघ मेला 2026 के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को देखते हुए 13 जनवरी रात 8 बजे से 19 जनवरी की रात 12 बजे तक ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा। भारी वाहनों को डायवर्जन मार्गों पर मोड़ दिया जाएगा, जबकि एंबुलेंस और आवश्यक सेवाओं के वाहनों पर कोई रोक नहीं होगी। मकर संक्रांति स्नान 14-15 जनवरी को और मौनी अमावस्या स्नान 18 जनवरी को मुख्य रूप से आयोजित होंगे।

श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग और पैदल मार्ग
प्रयागराज शहर, कानपुर और लखनऊ मार्ग से आने वाले श्रद्धालु प्लाट नं.-17, गल्ला मंडी और नागवासुकी पार्किंग में अपने वाहन पार्क कर पैदल संगम घाट पहुंच सकेंगे। जौनपुर और वाराणसी मार्ग से आने वाले श्रद्धालु ओल्ड जीटी कछार, महुआबाग और सोहम आश्रम पार्किंग में वाहन पार्क कर पैदल घाटों तक जा सकेंगे। मिर्जापुर-रीवा मार्ग से आने वाले श्रद्धालु देवरख कछार, गंजिया और नव प्रयागम् पार्किंग में वाहन पार्क कर पैदल घाटों तक पहुंचेंगे।
स्नान घाटों पर नियम और मार्ग
संपूर्ण माघ मेला क्षेत्र नो व्हीकल जोन रहेगा। सभी संगम स्नान घाटों पर वाहन लाना और पार्क करना प्रतिबंधित है। पैंट्रून पुलों पर एकल मार्ग व्यवस्था लागू रहेगी। परेड से झूंसी जाने के लिए पुल नं. 3, 5 और 7 और झूंसी से परेड के लिए पुल नं. 4 और 6 का प्रयोग होगा। पुल नं. 1 और 2 कन्टीजेंसी हेतु रिजर्व रहेंगे।

भारी वाहनों के लिए डायवर्जन मार्ग
दिल्ली-कानपुर से वाराणसी जाने वाले भारी वाहन फतेहपुर के बक्सर मोड़-शुक्ला ढाबा के पास बक्सर गंगापुल, लालगंज-रायबरेली, भोपियामऊ, रानीगंज, मुंगराबादशाहपुर, मछली शहर, जौनपुर जलालपुर और बाबतपुर एयरपोर्ट होते हुए रिंग रोड वाराणसी जाएंगे।

