Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

महाकुंभ थानों में दर्ज केसों पर अब प्रयागराज पुलिस करेगी आगे की कार्रवाई, फाइलें होंगी ट्रांसफर

आखिरकार महाकुंभ के 45 दिन की घड़ी पूरी हो गई। तमाम उतार-चढ़ाव और करोड़ों श्रद्धालुओं की अटूट आस्था का प्रतीक बनी महाकुंभ में कई मामले भी दर्ज हुए। खासकर सोशल मीडिया पर फर्जी खबरें, वीडियो व फोटो खूब चर्चा में रही। इस पर कुंभ पुलिस ने 137 सोशल मीडिया एकाउंट के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की। इसके अलावा साइबर ठगी, चोरी, छिनैती, उचक्कागीरी व मारपीट तक के मामले भी मेला के विभिन्न थानों में दर्ज किए गए हैं। हालांकि अब इन मामलों की आगे की जांच प्रयागराज कमिश्नरेट की पुलिस करेगी।

दिव्य व भव्य के साथ ही इस बार डिजिटल महाकुंभ का नजारा देखने को मिला। मेला शुरू होने के पहले से ही सोशल मीडिया पर फोटो व वीडियो खूब वायरल होता रहा है। हालांकि कई फर्जी वीडियो व फोटो तक सामने आए। वहीं घाटों पर स्नान व कपड़े बदलती महिलाओं की वीडियो तक सोशल मीडिया पर अपलोड करने का अपराध किया गया। कुम्भ पुलिस के रिकॉर्ड की मानें तो कुल 173 सोशल मीडिया एकाउंट के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए।

इसमें एकमात्र बांदा निवासी एक आरोपी पकड़ा जा सका। जिसे निजी मुचलके पर जमानत मिल गई। वहीं अहमदाबाद में क्राइम ब्रांच की टीम ने तीन आरोपियों को पकड़ा था। इसमें एक प्रयागराज व दो महाराष्ट्र के निवासी शामिल थे। अब कुंभ पुलिस मुकदमों की फाइल एकत्रित करने में जुटी है। ताकि रवानगी से पहले सभी रिपोर्ट प्रयागराज कमिश्नरेट को सौंपा जा सके।

देश-विदेश के वीडियो तक महाकुंभ से जुड़े
सोशल मीडिया पर महाकुंभ को जोड़ते हुए पाकिस्तान, बांग्लादेश सहित देश विदेश के कई पुराने हादसों के वीडियो को फर्जी तरीके प्रसारित किया गया है। सबसे ज्यादा मौनी अमावस्या की भदगड़ के बाद उसे गलत तरीके से प्रसारित करने के मामले सामने आए। कुंभ पुलिस की मानें तो अब तक कुल 12 प्रकरण सामने आ चुके हैं।

डीआईजी कुम्भ वैभव कृष्ण ने कहा कि महाकुंभ का दुष्प्रचार करने, महिला श्रद्धालुओं के सम्मान के साथ खिलवाड़, साइबर अपराधी जैसे मामले में मुकदमे दर्ज किए गए हैं। कुंभ पुलिस की रवानगी से पहले सभी फाइलों को प्रयागराज कमिश्नरेट को सौंप दिया जाएगा।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------