विधि विभाग एमजेपी रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय में चार शोधार्थियों का प्री पीएचडी प्रस्तुतीकरण सम्पन्न
बरेली,23जुलाई।विधि विभाग रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय बरेली में चार शोधार्थियों का प्री पीएचडी प्रस्तुतीकरण कार्यकम कल संपन्न हुआ। प्रस्तुतीकरण में प्रोफेसर ओ .पी. राय प्राचार्य बरेली कॉलेज बरेली , विधि संकाय अध्यक्ष प्रोफेसर ए.के .सिंह , प्रोफेसर गुरमीत सिंह केजीके कॉलेज मुरादाबाद, श्री अवधेश कुमार पांडे एडिशनल डायरेक्टर प्रॉसीक्यूशन उत्तर प्रदेश , विभागाध्यक्ष/ रिसर्च कॉर्डिनेटर डॉ अमित सिंह आदि उपस्थित रहे।
सभी अतिथिगणों का स्वागत पुष्प गुच्छ और शॉल भेंट कर किया गया सभी ने शोधार्थियों को शोध को प्रभावशाली बनाने तथा फाइनल सबमिशन के लिए कुछ महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
प्रथम प्रेजेंटेशन शोधार्थी जूही नसीम ने शीर्षक लॉ रिलेटिंग टू चाइल्ड लेबर इन इंडिया की स्पेशल रेफरेंस टू होटल इंडस्ट्री इन बरेली डिस्ट्रिक्ट पर दिया शोधार्थी द्वारा होटल और ढाबों में चाइल्ड लेबर रोकने एवं होटल इंडस्ट्री में बच्चों का शोषण रोकने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए शोधार्थी द्वारा शोध सुपरवाइजर प्रोफेसर गुरमीत सिंह केजीके कॉलेज मुरादाबाद के अंडर में पूर्ण किया जा रहा है।
शोधार्थी रितिका जुनेजा ने अपनी प्रेजेंटेशन शीर्षक एक्सेस ऑफ जस्टिस बाय ट्रिब्युनल्स विद रेफरेंस टू ट्रिब्यूनल रिफॉर्म एक्ट 2021 पर अपनी प्रस्तुति दी शोधार्थी द्वारा शोध प्रोफेसर ए.के.सिंह के सुपरविजन में पूर्ण किया शोधार्थी द्वारा ट्रिब्युनल्स को न्याय की पहुंच एक सशक्त माध्यम बनाने को लेकर सुझाव दिए ।

शोधार्थी कौस्तुभ मिश्रा द्वारा अपनी प्रेजेंटेशन शीर्षक रोल ऑफ़ फॉरेंसिक साइंस एंड लीगल फ्रेमवर्क ऑफ़ इन्वेस्टिगेटिंग एजेंसीज इन द जस्टिस डिलीवरी सिस्टम इन इंडिया :ए क्रिटिकल स्टडी पर दी शोधार्थी द्वारा फॉरेंसिक डेवलपमेंट एंड फॉरेंसिक एविडेंस और इन्वेस्टिगेशन के तरीकों को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव दिए शोधार्थी द्वारा शोध डॉ अमित सिंह के सुपरविजन में पूरा किया जा रहा है
शोधार्थी मयूरी ने अपनी प्रेजेंटेशन शीर्षक एक्सप्लोरिंग द इंपैक्ट ऑफ़ इंडियन लीगल फ्रेमवर्क ऑन कनविक्शन रेट्स इन जेंडर बेस्ड क्राइम: ए सोशल लायंस ऑन ज्यूडिशल आउटकम्स पर दी। शोधार्थी द्वारा जेंडर बेस्ड क्राइम के कम होते कन्वेक्शन रेट के सुधार को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव दिए तथा उन्होंने अपनी शोध में यह बताया कि आज भी अन्य अपराधों के मुकाबले जेंडर बेस्ड अपराधों का कनेक्शन रेट काफी कम है।
संपूर्ण कार्यक्रम विभागाध्यक डॉ अमित सिंह के निर्देशन में पूरा किया गया इस अवसर पर विधि विभाग के शिक्षक डॉ शहनाज अख्तर, डॉअनुराधा यादव , डॉ लक्ष्मी देवी , डॉ प्रवीण कृष्ण चौहान ,नईमुद्दीन , प्रियदर्शिनी रावत,प्रेक्षा सिंह ,रविकर यादव तथा रिसर्च स्कॉलर राष्ट्र वर्धन,नेहा दिवाकर, शैलेंद्र ,श्रद्धा स्वरूप एवं एल एल एम की छात्र-छात्राएं और विधि विभाग के अन्य कर्मचारी गुलाब सिंह ,राम वचन ,मोहित आदि सभी उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना