Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

विधि विभाग एमजेपी रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय में दो शोधार्थियों का प्री पीएचडी प्रस्तुतीकरण संपन्न


बरेली,21 सितम्बर।रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय में विगत दिवस दो शोधार्थियों का प्री पीएचडी प्रस्तुतीकरण कार्यकम संपन्न हुआ। प्रस्तुतीकरण में प्रोफेसर ओ .पी. राय प्राचार्य बरेली कॉलेज बरेली, डॉ संजय यादव बरेली कॉलेज बरेली व विभागाध्यक्ष/ रिसर्च कॉर्डिनेटर डॉ अमित सिंह उपस्थित रहे सभी अतिथिगण का स्वागत पुष्प गुच्छ और शॉल भेंट कर किया गया सभी ने शोधार्थियों को शोध को प्रभावशाली बनाने तथा फाइनल सबमिशन के लिए कुछ महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए।
शोधार्थी निधि शंकर द्वारा अपनी प्रेजेंटेशन शीर्षक लीगल गवर्नेंस स्ट्रेटिजिस फॉर द एंटरग्रेटेड रिलेमस ऑफ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स एंड साइबर लॉ :ए कम्पेरेटिव स्टडी ऑफ़ इंडिया, यू. एस. ए. एंड यूरोपियन यूनियन पर दी शोधार्थी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में शामिल कंटेंट का एनालिसिस किया व सशक्त इथिकल और लीगल गवर्नेंस सिस्टम बनाएं जाने, ए आईं के अंतर्गत एंप्लॉयर की प्रतिनिधिक दायित्व, डेवलपर का दायित्व, पर्सनल डाटा प्रोटेक्शन एवं साइबर सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण सुझाव अपने रिसर्च में दिए शोधार्थी द्वारा शोध डॉ अमित सिंह के सुपरविजन में पूरा किया गया है
शोधार्थी नईमुद्दीन ने अपनी प्रेजेंटेशन शीर्षक पेटेंट लॉ एंड फार्मासूटिकल विथ रिफ्रेंस टू जेनेटिक मेडिसन इन इंडिया: ए क्रिटिकल स्टडी पर दी। शोधार्थी द्वारा जेनेटिक मेडिसन को आम लोगों सुलभ किए जाने का सुझाव दिया व चिकित्सकों द्वारा प्रेस्क्राइब की गई मेडिसन का उन्हीं के मेडिकल से मिलने को लेकर चिंता जताते हुए अपनी रिसर्च में इसको रेगुलेटर करने का सुझाव दिया शोधार्थी द्वारा शोध प्रोफेसर ओ पी राय प्राचार्य बरेली कॉलेज बरेली के सुपरविजन में किया जा रहा है
संपूर्ण कार्यक्रम विभागाध्यक्ष डॉ अमित सिंह के निर्देशन में पूरा किया गया
इस अवसर पर विधि विभाग के शिक्षक डॉ शहनाज अख्तर, डॉ अनुराधा यादव ,डॉ प्रवीण कृष्ण चौहान , श्रीमती प्रीति वर्मा , सुश्री प्रियदर्शिनी रावत, सुश्री प्रेक्षा सिंह , सुश्री जूही नसीम, सुश्री रविकर यादव तथा रिसर्च स्कॉलर राष्ट्रवर्धन,नेहा दिवाकर, शैलेंद्र ,श्रद्धा स्वरूप एवं एल एल एम की छात्र-छात्राएं और विधि विभाग के अन्य कर्मचारी गुलाब सिंह ,राम वचन ,मोहित आदि सभी उपस्थित रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट