Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

प्रमुख सचिव सहकारिता विभाग ने की सहकारिता विभाग की मण्डल स्तरीय समीक्षा बैठक

 

बरेली, 07 मार्च।प्रमुख सचिव सहकारिता विभाग/नोडल अधिकारी बरेली सौरभ बाबू जी की अध्यक्षता में सहकारिता विभाग की मण्डल स्तरीय समीक्षा बैठक विकास भवन स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक में सहकारी देयों की वसूली, किसानों को बी-पैक्स के माध्यम से उपलब्ध कराये जा रहे अल्पकालीन फसली ऋण वितरण, समितियों द्वारा किये जा रहे उर्वरक व्यवसाय एवं उर्वरक उपलब्धता, केन्द्र पुरोनिधानित योजनान्तर्गत समितियों को कम्प्यूटराइज्ड किये जाने की प्रगति एवं मूल्य समर्थन योजना सहकारी संस्थाओं द्वारा की गयी खरीद की विशेष समीक्षा की।

बैठक में सहकारी समितियों की अल्पकालीन कृषि ऋण वितरण एवं वसूली तथा दीर्घकालीन ऋण वितरण एवं वसूली की, जिसमें अल्पकालीन ऋण वितरण एवं वसूली पर संतोष व्यक्त किया। दीर्घकालीन ऋण वसूली में अपेक्षित सुधार किये जाने के निर्देश दिये। सभी उर्वरक बिक्री केन्द्रों पर कृषकों की मॉग के अनुसार उर्वरक एवं अन्य कृषि निवेशों की उपलब्धता सुनिश्चित कराते हुए नियमानुसार कृषकों को उर्वरक वितरण करने के निर्देश दिये।

समितियों द्वारा किये जा रहे कार्य व्यवसाय में प्रगति एवं पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से भारत सरकार की केन्द्र पुरोनिधानित पैक्स कम्प्यूटराइजेशन योजना के अन्तर्गत प्रथम एवं द्वितीय चरण में मण्डल की सभी चयनित बी-पैक्स को 31 मार्च, 2025 तक ई-पैक्स की श्रेणी में लाये जाने के लिए कार्य योजना के साथ समयान्तर्गत कार्य पूर्ण किये जाने के सम्बंध में निर्देश दिए गए। मण्डल की सभी बी-पैक्स में न्यूनतम 03 व्यावसायिक गतिविधियां प्रत्येक दशा में संचालित कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। सभी बी-पैक्स के भवन गोदाम परिसर में में साफ-सफाई एवं अन्य सुविधाओं को सुचारू रूप से सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये गये।

बैठक में मूल्य समर्थन योजना सहकारी संस्थाओं द्वारा की गयी धान खरीद की अवशेष डिलीवरी एवं राइस मिलों पर अवशेष सी.एम.आर. की शत-प्रतिशत डिलीवरी भारतीय खाद्य निगम को तत्काल सुनिश्चित कराये जाने के कठोर निर्देश दिये गये। क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान बी-पैक्स इस्माइलपुर विकासखंड बिथरी चैनपुर का निरीक्षण भ्रमण किया गया, वहाँ पर अल्कालीन ऋण वितरण, उर्वरक वितरण एवं पैक्स कम्प्यूटराइजेशन के कार्यों पर संतोष व्यक्त किया गया एवं व्यवसाय विस्तार हेतु निर्देशित भी किया गया।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, बीडीए उपाध्यक्ष मणिकंदन ए, मण्डलीय विपणन अधिकारी, संयुक्त आयुक्त सहकारिता, मण्डल के समस्त विभागीय अधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------