प्रो.अमरपाल सिंह,वाइस चांसलर, राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी लखनऊ का विधि विभाग एमजेपी रूहेलखंड विश्वविद्यालय में शीर्षक रीसेंट डेवलपमेंट इन लॉ पर व्याख्यान
बरेली ,23 जुलाई। विधि विभाग एम.जे.पी.रूहेलखंड में राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो.अमरपाल सिंह द्वारा शीर्षक रीसेंट डेवलपमेंट इन लॉ पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। इसमें उन्होंने वर्तमान में संशोधित तथा नवीन अधिनियम भारतीय न्याय संहिता एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम,नागरिक सुरक्षा अधिनियम 2023के बारे में चर्चा की तथा प्रो द्वारा कहा गया की रिसर्च इज ए फ्यूचर। रिसर्च को प्रमोट किया जाना चाहिए, छात्रों एवं रिसर्च स्कॉलर को क्वालिटी रिसर्च पर ध्यान केंद्रित करने की आज अधिक आवश्यकता हैं । इस अवसर पर 1998 बैच के एलुमनाई एम.जे.पी.आर.यू. प्रोफेसर डॉ मनीष सिंह विधि विभाग में उपस्थित रहे तथा उन्होंने विश्वविद्यालय के साथ अपने अनुभव छात्रों एवं रिसर्च स्कॉलर के साथ साझा किए। विभागाध्यक्ष डॉ.अमित सिंह द्वारा वी . सी .महोदय अमरपाल सिंह का शाल और बुके देकर स्वागत किया। इस अवसर भूतपूर्व संकाय अध्यक्ष प्रो आनंद भी उपस्थित रहे व अन्य शिक्षक डॉ शहनाज अख्तर ,डॉ लक्ष्मी देवी ,डॉ अनु शर्मा ,डॉ. लक्ष्य लता प्रजापति, रविकर यादव , प्रीयदर्शनी रावत , अनुष्का मूलचंदानी, निधि शंकर, नईमउद्दीन, अमित कुमार सिंह स्कॉलर राष्ट्रीय वर्धन नेहा दिवाकर श्रद्धा स्वरुप व कर्मचारी, गुलाब सिंह,रामवचन, राकेश, मोहित, आदि उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट