Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

प्रो.सुमित्रा कुकरेती तेजपुर केंद्रीय विश्वविद्यालय में विजिटर्स नॉमिनी नामित

बरेली, 14 अगस्त। तेजपुर केंद्रीय विश्वविद्यालय, तेजपुर के कुल सचिव के पत्र के अनुसार, महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली में अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्ष एवं फैकेल्टी आफ लिंग्विस्टिक्स की संकायाध्यक्ष प्रोफेसर सुमित्रा कुकरेती को भारत के राष्ट्रपति एवं तेजपुर केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलाध्यक्ष ने जुलाई 2025 से 3 वर्षों के लिए तेजपुर विश्वविद्यालय के बोर्ड आफ मैनेजमेंट (कार्य परिषद) में विजिटर्स नॉमिनी के रूप में नामित किया है ।

इससे पूर्व प्रो, कुकरेती हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर गढ़वाल में भी 3 वर्षों के लिए कार्य परिषद में विजिटर्स नॉमिनी के रूप में कार्य कर चुकी हैं तथा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय दिल्ली में सम-कुलपति (प्रो वाइस चांसलर) के पद पर भी कार्य कर चुकी हैं । अंग्रेजी विषय में डी-लिट की उपाधि धारक प्रोफेसर सुमित्रा कुकरेती पिछले 35 वर्षों में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर गढ़वाल , गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर, इग्नू दिल्ली, एवं महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली में अपनी सेवाएं प्रदान कर चुकी हैं ।
प्रो. सुमित्रा कुकरेती महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली में शिक्षा एवं सहबद्ध विज्ञान संकाय की संकायाध्यक्ष के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुकी हैं तथा वर्तमान में इसी विश्वविद्यालय में अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्ष एवं आइ. क्यू. ए. सी. की समन्वयक के रूप में कार्य कर रही हैं । प्रोफेसर कुकरेती ने अवगत कराया कि वह तेजपुर केंद्रीय विश्वविद्यालय के अधिकारियों के संपर्क में हैं एवं शीघ्र ही विश्वविद्यालय की बोर्ड ऑफ़ मैनेजमेंट (कार्य परिषद) की बैठक होने पर तेजपुर जाएंगी । बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट