नेपाल के मिड- वेस्ट विश्वविद्यालय में कीनोट एड्रेस देंगे एमजेपीआरयू के पूर्व छात्र प्रोफेसर मनोज सक्सेना
बरेली, 22अप्रैल। एम जे पी रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय के शिक्षा एवं सहबद्ध विज्ञान संकाय के पूर्व छात्र एवं हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के शिक्षा स्कूल के अध्यक्ष एवं अधिष्ठाता प्रो. मनोज कुमार सक्सेना को नेपाल के एक सरकारी विश्वविद्यालय, मिड वेस्ट विश्वविद्यालय, सुरखेत द्वारा आयोजित की जाने वाली आगामी अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में मुख्य वक्ता, सत्र अध्यक्ष तथा पैनलिस्ट के रूप में औपचारिक रूप से आमंत्रित किया गया है। उन्हें इस आशय का निमंत्रण मिड वेस्ट विश्वविद्यालय के ग्रेजुएट स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट के अधिष्ठाता प्रोफेसर दीप बहादुर रावल से प्राप्त हुआ है।
इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में लगभग 400-500 प्रतिनिधि, 25 वक्ता और विशेषज्ञ शामिल होंगे। यह अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन 25 और 26 अप्रैल, 2025 को बीरेंद्रनगर, सुरखेत, करनाली प्रांत, नेपाल में आयोजित किया जाएगा। अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में प्रो. मनोज कुमार सक्सेना “शेपिंग द फ्यूचरः ट्रेंड्स इन एजुकेशन, सोसाइटी एंड बिज़नस इन अ चेंजिंग वर्ल्ड (SHAF)” पर बतौर मुख्य वक्ता अपना वक्तव्य देंगे। साथ ही प्रोफ़ेसर सक्सेना इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मलेन में एक सत्र की अध्यक्षता तथा एक परिचर्चा में भी भाग लेंगे। वे बतौर मुख्य वक्ता अपना वक्तव्य “भारतीय राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 तथा नेपाली उच्च शिक्षा के लिए उसकी सार्थकता” विषय पर देंगे। उनकी इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल ने उनको बधाई दी है।
उल्लेखनीय है कि प्रोफ़ेसर मनोज सक्सेना एम जे पी रूहेलखंड विश्वविद्यालय के शिक्षा एवं सहबद्ध विज्ञान संकाय के पूर्व छात्र हैं तथा केन्द्रीय विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की स्थाई समिति के सदस्य तथा राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् की पाठ्यचर्या समिति के सदस्य हैं।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट