डायट में कार्यशाला एवं शिक्षा सप्ताह पर कार्यक्रम
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान फरीदपुर, बरेली में 24 जुलाई बुधवार को संस्थान के सभी प्रवक्ताओं, एस आर जी एवं समस्त ए आर पी के अभिमुखीकरण के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, इस कार्यशाला की औपचारिक शुरुआत डायट प्राचार्या श्रीमती कल्पना सिंह ने दीप प्रज्वलन के साथ करते हुए समस्त प्रतिभागियों को सम्बोधित भी किया,अपने सम्बोधन में उन्होंने जनपद बरेली के प्रत्येक स्कूल व छात्र को निपुण बनाने का आह्वान किया, इसके अतिरिक्त टी एल एम निर्माण, गुणवत्तापूर्ण सुपरविजन, एवं शिक्षा सप्ताह के कार्यक्रमों पर भी सभी को मिलकर संकल्प के साथ कार्य करने हेतु प्रेरित किया।कार्यशाला में मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) / संस्थान के वरिष्ठ प्रवक्ता श्री अजीत कुमार, वरिष्ठ प्रवक्ता श्री मनोज कुमार, ने सभी प्रतिभागियों को अनेक बिंदुओं पर मार्गदर्शन दिया, इस कार्यक्रम में सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं तीनों एस आर जी भी उपस्थित रहे,और आवश्यकता अनुसार सभी प्रतिभागियों के प्रश्नों व जिज्ञासाओं पर अपना समाधान दिए।
इस एक दिवसीय कार्यशाला के प्रभारी व समन्वयक के रूप में डायट प्रवक्ता श्री दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि, इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य जनपद के समस्त डायट मेंटर, एस आर जी व ए आर पी को उनके कार्यो ,दायित्वों एवं चुनौतियों के सम्बंध में जागरूक करते हुए,सभी की कार्यशैली को प्रभावी एवं गुणवत्तापूर्ण बनाना है। इसके अतिरिक्त संस्थान में शिक्षा सप्ताह के अंतर्गत आज तीसरे दिन खेल कूद आधारित विभिन्न प्रकार के निर्धारित कार्यक्रम कराए गए, जिसमें समस्त संकाय सदस्यों व डी एल एड प्रशिक्षुओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, और इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु संकल्प भी लिया। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट