उत्तर प्रदेश

‘‘सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर‘‘ अभियान के अन्तर्गत सप्ताह भर कार्यक्रम किये जायेंगे आयोजित

बरेली, 20 दिसम्बर। मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश द्वारा ‘‘सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर‘‘ अभियान के अन्तर्गत कल सुशासन सप्ताह-2024 ‘‘प्रशासन चला गांव की ओर-अभियान‘‘ का शुभारम्भ विकास भवन सभागार से किया गया।

इस अवसर पर अवगत कराया गया कि केन्द्र और राज्य सरकार के विभागों की सक्रिय भागीदारी और समर्थन से सुशासन को बढ़ावा देने के दृष्टिगत प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग भारत सरकार 19 से 24 दिसम्बर, 2024 की अवधि के दौरान ‘‘सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर‘‘ अभियान के अन्तर्गत सप्ताह भर के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

उक्त के अन्तर्गत जनपद बरेली में प्रारंभिक चरण 11 से 18 दिसम्बर 2024 के मध्य अभियान पोर्टल पर सभी जिलों का मानचित्र, सुशासन प्रथाओं के लिए लक्ष्यों की पहचान, लोक शिकायत निवारण और सार्वजनिक सेवा वितरण में सुधार कार्य सम्पादित किये गये हैं।

19 से 24 दिसम्बर 2024 तक कार्यान्वयन चरण के तहत तहसील एवं ग्राम पंचायत स्तर पर विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में सार्वजनिक वितरण प्रणाली, स्वास्थ्य विभाग, सोशल सेक्टर यथा- पेंशन स्कीम्स आदि से सम्बन्धित विभाग स्टाल लगाकर लाभार्थियों की शिकायतों एवं प्रार्थना पत्रों का ‘‘आन द स्पाट‘‘ समाधान किया जायेगा।

23 दिसम्बर 2024 को जनपद स्तर पर प्रसार कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा, जिसमें सेवानिवृत्त आई0ए0एस0 अधिकारी, जिन्होंने जनपद में जिलाधिकारी के रूप में कार्य किया हो, द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में उद्घाटन भाषण देंगे। तदोपरान्त विभिन्न विभागों द्वारा पहल का प्रस्तुतिकरण होगा।

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी को इस अभियान से जुड़कर कार्य करने के निर्देश दिये गये।

इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी, उपायुक्त श्रम रोजगार, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी आदि जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विकास भवन के समस्त स्टाफ ने प्रतिभाग किया।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------