सोनी सब के ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ में कादम्बरी की चालाकी से टूटी पुष्पा और जुगल की दोस्ती
सोनी सब के ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ में कादम्बरी की चाल ने तोड़ा पुष्पा का हौसला बई, जुलाई 2025: सोनी सब का प्रेरणादायक शो ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ अपनी दिल छू लेने वाली कहानी और भावनात्मक किरदारों के साथ दर्शकों का दिल जीतता आ रहा है। पुष्पा (करुणा पांडे) जहां वकील बनने के अपने सपने को पूरा करने की राह पर है, वहीं उसकी यह यात्रा नए-नए संघर्ष लेकर आ रही है, जो न केवल उसकी दृढ़ इच्छाशक्ति बल्कि उसके करीबी रिश्तों की भी परीक्षा ले रहे हैं। हाल ही के एपिसोड्स में पुष्पा को एक गंभीर आरोप का सामना करना पड़ा — उसे मोबाइल चोरी के झूठे आरोप में कॉलेज से निकाल दिया गया। यह आरोप न सिर्फ चौंकाने वाला था,
बल्कि पुष्पा को अपने दोस्तों, शिक्षकों और परिवार के सामने अपनी बेगुनाही साबित करनी पड़ी। आगामी एपिसोड्स में असली दोषी का पर्दाफाश हो जाएगा और पुष्पा का नाम साफ हो जाएगा, जिससे उसकी साख बहाल होगी। लेकिन जब हालात सुधरने लगते हैं, तभी एक और तूफान आ जाता है। कादम्बरी (वृंदा त्रिवेदी) चालाकी से जुगल को पुष्पा के साथ अपनी वर्षों पुरानी व्यावसायिक साझेदारी तोड़ने के लिए उकसाती है। यह सिर्फ एक व्यापारिक रिश्ता नहीं था — यह दोस्ती, भरोसे और साझी मेहनत पर आधारित एक मजबूत बंधन था। इस विश्वासघात से पुष्पा भीतर तक टूट जाती है। जहां एक ओर परिवार दीप्ति की गर्भावस्था की खुशियां मना रहा है, वहीं पुष्पा की अपनी दुनिया धीरे-धीरे बिखर रही है। उधर कादम्बरी को इस बात का अंदाज़ा नहीं है कि प्रोफेसर शास्त्री (गौरव चोपड़ा) और दिलीप (जयेश मोरे) उसकी चालों को जोड़कर सच्चाई को उजागर करने की योजना बना चुके हैं।

लेकिन जब पुष्पा और जुगल को न केवल अपना व्यापार, बल्कि अपनी दोस्ती भी कागज़ों पर छोड़नी पड़ रही है, तो क्या न्याय अब भी पुष्पा तक पहुंच पाएगा?
पुष्पा का किरदार निभा रहीं करुणा पांडे कहती हैं: “पुष्पा ने हमेशा मुस्कुराकर हर मुश्किल का सामना किया है, लेकिन यह ट्रैक उसकी आत्मा को छू जाता है। उसकी दोस्ती, उसका काम, उसके सपने — सब पर हमला हो रहा है। वह आहत है, लेकिन टूटी नहीं है। जो दर्द वह भीतर ही भीतर सहती है, लेकिन फिर भी परिवार के लिए मज़बूती से खड़ी रहती है — वह कई महिलाओं को अपनी सी लगेगी। यह फेज़ भावनात्मक तो है, लेकिन साथ ही ताकतवर भी है, क्योंकि यह दिखाता है कि जब सबकुछ खोता हुआ लगता है, तब भी खड़ा रहना कितनी बड़ी ताकत होती है।”
देखिए ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’, हर सोमवार से शनिवार रात 9 बजे, सिर्फ सोनी सब पर