मनोरंजन

सोनी सब के ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ में स्वरा के लापता होने के लिए पुष्पा को ठहराया गया जिम्मेदार


मुंबई, जुलाई 2025: सोनी सब का प्रेरणादायक शो ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ अपनी भावनात्मक कहानी और दिल छू लेने वाले किरदारों के साथ दर्शकों का दिल जीतता आ रहा है। जहां पुष्पा (करुणा पांडे) वकील बनने का सपना पूरा करने की कोशिश कर रही हैं, वहीं उनका यह सफर अब एक नई चुनौती के मोड़ पर आ खड़ा हुआ है — जो ना सिर्फ उनके हौसले को, बल्कि उनके सबसे करीबी रिश्तों की भी परीक्षा ले रही है। हाल ही के एपिसोड्स में दर्शकों ने देखा कि प्रोफेसर राजवीर शास्त्री (गौरव चोपड़ा) पुष्पा से मिलने आते हैं और गुरु दक्षिणा के रूप में उनसे कॉलेज लौटने का अनुरोध करते हैं। लेकिन पुष्पा विनम्रता से मना कर देती हैं और कहती हैं कि उन्होंने वह सपना अब छोड़ दिया है। फिर भी, वह गुरु पूर्णिमा पर राजवीर को शुभकामनाएं देती हैं और उन्हें अपनी यात्रा का मार्गदर्शक मानकर धन्यवाद देती हैं।

आगामी एपिसोड्स में कहानी में आता है बड़ा मोड़ — जब छोटी स्वरा (वृहि कोड़वरा) को दीप्ति की प्रेग्नेंसी के चलते उपेक्षित महसूस होने लगता है। उसे लगता है कि अब वह सबका केंद्र नहीं रही। दुखी और उलझन में, स्वरा चुपचाप घर से निकल जाती है — पहले स्कूल जाती है और फिर अचानक लापता हो जाती है। जब पुष्पा उसे लेने स्कूल देर से पहुंचती हैं, तो उन्हें पता चलता है कि स्वरा गायब है, और पूरे परिवार की नजरें इल्ज़ाम के तौर पर पुष्पा पर टिक जाती हैं।
क्या पुष्पा समय रहते स्वरा को ढूंढ़ पाएंगी? और क्या वह उस परिवार का विश्वास फिर से जीत पाएंगी जिसे उसने हमेशा एकजुट रखा है?

शो में पुष्पा की भूमिका निभा रहीं करुणा पांडे कहती हैं, “जैसे ही पुष्पा की ज़िंदगी में थोड़ी शांति आने लगती है — जब सारे आरोप हट जाते हैं और प्रोफेसर राजवीर उन्हें दोबारा कॉलेज लौटने के लिए प्रेरित करते हैं — तभी ज़िंदगी एक और नई चुनौती उनके सामने खड़ी कर देती है। स्वरा, जो हमेशा पुष्पा की आंखों का तारा रही है, दीप्ति की प्रेग्नेंसी के चलते उपेक्षित महसूस करती है और चुपचाप घर छोड़ देती है। पुष्पा अपराधबोध से भर जाती है और यह घटना उनके पूरे परिवार को झकझोर देती है। यह दौर दिखाता है कि एक औरत की यात्रा कभी आसान नहीं होती — यह सिर्फ और ज़्यादा जटिल होती जाती है।”
देखते रहिए ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’, हर सोमवार से शनिवार रात 9 बजे, सिर्फ सोनी सब पर