PVR INOX लेकर आए हैं मंथली पास, 699 में देख सकेंगे 10 फिल्में
नई दिल्ली: भारत की लीडिंग सिनेमा चेन PVR INOX दर्शकों के लिए एक सब्सक्रिप्शन पास लेकर आई है। PVR INOX के पासपोर्ट की मदद से दर्शक हर महीने दस फिल्में देख सकते हैं। PVR INOX के मंथली सब्सक्रिप्शन पास की फीस 699 रहेगी। 16 अक्टूबर से आप इस पास को बनवा सकते हैं। इस पास के लिए भी कुछ नियम और शर्तें हैं। चलिए आइए जानते हैं-
दर्शकों को समझने की कोशिश
ये खास ऑफर सोमवार से लेकर गुरुवार तक ही मान्य रहेगा। इस पास से आप IMAX, Gold, LUXE और डायरेक्टर कट जैसे ऑफर नहीं ले पाएंगे। PVR INOX के को-CEO गौतम दत्ता ने कहा कि कंपनी लगातार अपने कस्टमर बेस को बढ़ाने पर काम कर रही है ताकि वो अपने दर्शकों की फिल्म देखने की आदत को और गहराई से समझने की कोशिश कर रहे हैं। दर्शक लगातार कहते हैं कि वो फिल्म का एक्सपीरिएंस लेना चाहते हैं और उन्हें फिल्म देखने के लिए सिनेमा में आना पसंद है लेकिन वो आ नहीं पाते।
सिनेमा में खींचने की तैयारी
ऐसे में दत्ता कहते हैं कि वो लगातार फिल्मों की लिस्ट बना रहे हैं जिन्हें लोग टीवी, आईपैड और मोबाइल पर देख सकते हैं वहीं कुछ फिल्में हैं जैसे पठान, जवान और सालार जिन्हें लोग सिनेमा में ही देखेंगे। वहीं कुछ फिल्में ऐसी हैं जिन्हें लेकर लोगों को कोई फर्क नहीं पड़ता चाहे वो थिएटर में देखी जाएं या घर पर। ऐसे में हमने तिकड़म भिड़ाई कि लोग हर हफ्ते क्यों नहीं फिल्में देखने आ सकते हैं? वहीं लोगों का कहना है कि ये काफी महंगा होता है।
गौतम दत्ता का कहना है कि इवेंट फिल्में बड़ी, बड़ी और बहुत बड़ी होती जा रही हैं। जबकि छोटी फिल्में और मिड बजट की फिल्मों को उतनी जगह नहीं मिल पा रही है। ऐसे में हमें प्रोडक्ट के साथ-साथ कंज्यूमर के सेंटिमेंट पर भी काम करना होगा ताकि उन्हें सिनेमा में आने के लिए प्रेरित किया जा सके। PVR INOX ने कस्टमर्स की फूड की कीमतों को लेकर जारी शिकायतों के चलते कीमतों को 40 प्रतिशत तक कम किया है। इसके साथ ही उन्होंने 99 रुपए में सोमवार से लेकर गुरुवार तक सुबह 9 से शाम 6 बजे के बीच स्पेशल कॉम्बो शुरू किए हैं।
पास का ऐसे करें इस्तेमाल
दर्शक PVR INOX Passport को तीन महीने के पीरियड के लिए खरीद सकते हैं। ये पासपोर्ट आपको सिनेमा चेन के ऐप और वेबसाइट पर मिल जाएगा। पासपोर्ट को आप किसी और को ट्रांसफर नहीं कर सकते। इसका इस्तेमाल सिर्फ एक ही यूजर कर सकता है जिसे चेकिंग के दौरान अपनी गवर्नमेंट आईडी दिखानी होगी।