रेडिएंस 2025 : इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग ने उत्साहपूर्वक मनाई सतत विकास आधारित दीपावली

बरेली, 16 अक्टूबर। रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग द्वारा वार्षिक दीपावली उत्सव “रेडिएंस 2025” का आयोजन कल बड़े हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ किया गया। इस वर्ष कार्यक्रम का विषय “आंतरिक प्रकाश एवं सतत विकास” (Inner Radiance and Sustainability) रहा, जिसका उद्देश्य पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी निभाते हुए हर्ष और उल्लास के साथ दीपावली का उत्सव मनाना था।
कार्यक्रम में विभाग के सभी विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन विभिन्न प्रतियोगिताओं और प्रस्तुतियों के माध्यम से किया। उत्सव में नृत्य एवं संगीत प्रस्तुतियाँ, भाषण और कविता पाठ प्रतियोगिता (विषय: रेडिएंस या सस्टेनेबल दीपावली) तथा अनेक पर्यावरण-अनुकूल गतिविधियाँ आयोजित की गईं।
कार्यक्रम का विशेष आकर्षण इको-फ्रेंडली रंगोली प्रतियोगिता रही, जिसमें प्रतिभागियों ने केवल प्राकृतिक सामग्री जैसे फूल, पत्ते, चावल का आटा एवं मसालों का प्रयोग किया। विद्यार्थियों ने अपने सृजन से यह संदेश दिया कि सौंदर्य और पर्यावरण संरक्षण एक साथ संभव है।

कार्यक्रम के समापन पर सभी को संदेश दिया गया कि दीपावली का वास्तविक प्रकाश तभी सार्थक है जब हम अपने आस-पास के वातावरण को भी प्रकाशित और संरक्षित करें। “रेडिएंस 2025” ने विभाग में रचनात्मकता, एकता और पर्यावरण-जागरूकता का सुंदर संगम प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर मनीष राय, डॉ सुमित श्रीवास्तव, डॉ छवी शर्मा, डॉ इंदरप्रीत कौर सहित विभाग के सभी शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

