राहुल गांधी को युवक ने किया Kiss, सिक्योरिटी वाले ने पकड़कर जड़ा थप्पड़
पूर्णिया: बिहार दौरे (Bihar Tour) पर गए कांग्रेस (Congress) नेता और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की सुरक्षा में चूक (security Lapse) का बड़ा मामला सामने आया है. पूर्णिया (Purnia) में बाइक रैली (Bike Rally) के दौरान राहुल गांधी को एक युवक (Person) ने किस (Kiss) कर लिया. इसके बाद राहुल गांधी की सुरक्षा में तैनात सिक्योरिटी (security Guard) वाले ने भागकर युवक को पकड़ा और एक थप्पड़ (Slapped) जड़ दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यह घटना रविवार को पूर्णिया में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान घटी. राहुल गांधी बुलेट पर सवार थे और उनके पीछे बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश राम बैठे थे. यात्रा के दौरान एक शख्स राहुल गांधी की बाइक के पास आ गया और उनको किस करने लगा. तभी सिक्योरिटी वाले ने युवक को पकड़ा और एक थप्पड़ रसीद कर दिया. बताया जा रहा है कि युवक को हिरासत में ले लिया गया है.


दरअसल राहुल गांधी बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के संयुक्त नेतृत्व में बिहार में चल रही वोटर अधिकार यात्रा में भाग ले रहे हैं. इस यात्रा में राहुल गांधी का अलग रंग देखने को मिल रहा है. पुर्णिया में अपने नेता को बाइक चलाते देख कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का जोश भी हाई है.
