Top Newsराज्य

राजस्थान के युवक का सऊदी अरब में अपहरण, 60 लाख की फिरौती की मांग

ब्यावर। राजस्थान के रावला बाडिया गांव के निवासी आमीन खान, जो करीब एक माह पहले उमरा वीजा पर सऊदी अरब के रियाद में काम करने गए थे, के अपहरण की खबर से परिवार सदमे में है। अपहरणकर्ताओं ने उसकी रिहाई के बदले 60 लाख रुपये की फिरौती मांगी है।

एक माह से कोई संपर्क नहीं
परिजनों का कहना है कि 17 फरवरी को रियाद जाने के बाद से आमीन खान से कोई संपर्क नहीं हो पाया है। उसकी पत्नी, सकीना, ने जिला प्रशासन को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि अज्ञात नंबरों से उन्हें फोन आ रहे हैं, जिनमें आमीन के अपहरण की बात कहकर फिरौती की मांग की जा रही है।

प्रशासन ने की कार्रवाई
परिवार की शिकायत पर जिला कलक्टर डॉ. महेन्द्र खड़गावत ने तुरंत विदेश मंत्रालय को पत्र भेजा। उन्होंने बताया कि सरकार अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। भारतीय दूतावास ने सऊदी अरब के अधिकारियों से संपर्क साध लिया है और प्रशासन इस मामले पर विदेश मंत्रालय से लगातार संवाद बनाए हुए है।

अब परिवार को उम्मीद है कि जल्द ही आमीन खान को सुरक्षित वापस लाने की व्यवस्था की जाएगी।