Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

गोसेवा आयोग के मा0 सदस्य रमाकान्त उपाध्याय ने सी.बी. गंज स्थित गौशाला का किया निरीक्षण

 

बरेली, 06 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश गोसेवा आयोग के माननीय सदस्य रमाकान्त उपाध्याय ने कल जनपद बरेली के सी.बी. गंज स्थित गौशाला का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने गौशाला में गोवंशों की देखभाल, हरा चारा, स्वच्छ पानी तथा साफ-सफाई आदि व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बीमार व असहाय गोवंशों की विशेष देखभाल सुनिश्चित की जाए तथा उनकी चिकित्सा व्यवस्था समय पर उपलब्ध कराई जाए।

उन्होंने निर्देश दिए कि नर व मादा गोवंशों को अलग-अलग रखा जाए साथ ही यह भी निर्देश दिए गए गोवंशों के बच्चों को अलग रखा जाए।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि गोसेवा न केवल हमारी संस्कृति का हिस्सा है, बल्कि मानवता का भी प्रतीक है। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा गौशालाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ प्रत्येक गोवंश तक पहुँचना चाहिए।

इस अवसर पर गौशाला पालक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

---------------------------------------------------------------------------------------------------