रामपुर: मेडिकल संचालक से तमंचे के बल पर 27 हजार की लूट
रामपुर, ढकिया चौकी क्षेत्र में बुधवार रात दो बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर मेडिकल संचालक से 27 हजार रुपये लूट लिए*। घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
बैंक के पास रोका, बैग छीनकर फरार हुए बदमाश
ढकिया निवासी बादल का शाहबाद-आसफपुर मार्ग पर मेडिकल स्टोर है। बुधवार रात जब वह दुकान बंद करके घर लौट रहा था, तभी बैंक के पास पीछे से आए दो बाइक सवार बदमाशों ने उसे रोक लिया। बदमाशों ने तमंचे के बल पर धमकाते हुए उसका बैग छीन लिया, जिसमें 27 हजार रुपये थे।
शोर मचाने पर पहुंचे लोग, लेकिन भाग निकले बदमाश
मेडिकल संचालक ने शोर मचाया, लेकिन तब तक बदमाश तेजी से फरार हो चुके थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मेडिकल संचालक की तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस लुटेरों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...
-------------------------