मनोरंजन

पुष्पा 2 के बाद फिर साथ आएगी रश्मिका और अल्लू अर्जुन की जोड़ी

मुंबई। शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की जवान डायरेक्ट करने वाले डायरेक्टर एटली कुमार (Atlee Kumar) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म जिसका टाइटल अभी AA22xA6 है को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म के लिए दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के अलावा अब रश्मिका मंदाना का नाम भी सामने आ रहा है। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की जोड़ी इससे पहले फिल्म पुष्पा में नजर आई थी। फैंस को ये जोड़ी खूब पसंद आई थी। अब एटली की फिल्म में रश्मिका के होने की खबर पर फैंस काफी उत्साहित हैं।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, “एटली की इस फिल्म का रश्मिका मंदाना भी हिस्सा हैं। एक्ट्रेस इस फिल्म में अपने करियर के सबसे डेयरिंग रोल में नजर आएंगी। इस फिल्म में रश्मिका और अल्लू के बीच के डायनामिक्स पुष्पा से बिलकुल अलग होंगे।”

फिल्म से जुड़े सूत्रों ने पोर्टल को बताया कि एक्ट्रेस का लुक टेस्ट पूरा हो गया है। फिल्म के बारे में बात करते हुए सूत्रों ने कहा कि इस फिल्म के जरिए एटली अपनी खुद की एक अवतार जैसी फिल्म बनाना चाह रहे हैं जो दो अलग-अलग यूनिवर्स में सेट होगी।

कई रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया है कि इस फिल्म में जाह्नवी कपूर, मृणाल ठाकुल और समंथा भी नजर आ सकती हैं। हालांकि, अभी तक सिर्फ दीपिका के फिल्म में होने का अनाउंसमेंट वीडियो रिलीज किया गया है। बाकी किसी एक्ट्रेस के लिए अभी मेकर्स की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

---------------------------------------------------------------------------------------------------