मनोरंजन

‘कल्कि’ में दमदार परफॉर्मेंस के लिए रवि किशन ने की अमिताभ बच्चन की तारीफ

नई दिल्ली: बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों ‘कल्कि 2898 एडी’ की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं. उनकी मूवी हाल ही में बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ के आंकड़े को पार कर चुकी है. इस बीच अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में एक्टर रवि किशन की अमिताभ बच्चन से मुलाकात हुई. इस दौरान उन्होंने ‘कल्कि 2898’ में दमदार परफॉर्मेंस के लिए अमिताभ बच्चन की खूब तारीफ की.

रवि किशन ने अमिताभ बच्चन से मुलाकात का एक वीडियो इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि अमिताभ बच्चन ‘लापता लेडीज’ में उनके काम की तारीफ कर रहे हैं. वहीं, रवि किशन ‘कल्कि 2898 एडी’ में बिग बी की एक्टिंग की तारीफ में कसीदे पढ़ रहे हैं. इस बीच बिग बी, रवि किशन को गले लगाते हुए भी दिखते हैं और दोनों खूब हंस-हंसकर बात कर रहे हैं.

इस वीडियो को पोस्ट करते हुए रवि किशन ने कैप्शन में लिखा, ‘मैं कल्कि में उनके किरदार की तारीफ कर रहा था और सदी के महानायक श्री अमिताभ बच्चनजी लापता लेडीज में मेरे किरदार मनोहर की तारीफ कर रहे थे. ये बड़े कलाकार और बड़े व्यक्तित्व को दर्शाता है, तभी ना वो सदी के महानायक हैं. उनका ये प्यार आशीर्वाद रूप में बना रहे.’

साइंस-फिक्शन फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ में अमिताभ बच्चन ने अश्वत्थामा का किरदार निभाया है, जिसे खूब पसंद किया गया. जबकि प्रभास और दीपिका पादुकोण भी फिल्म का हिस्सा हैं. 600 करोड़ के मेगा बजट में बनी ‘कल्कि 2898 एडी’ का डायरेक्शन नाग अश्विन ने किया है. वैसे फिल्म की कहानी अभी खत्म नहीं हुई है. बहुत जल्द मेकर्स इसका सीक्वल लाने की प्लानिंग कर रहे हैं.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------