बिजनेस

एडलवाइस समूह की दो संस्थाओं पर पांच माह पहले लगाए प्रतिबंध को RBI ने हटाया

नई दिल्ली : भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने एडलवाइस समूह की दो संस्थाओं-ईसीएल फाइनेंस (ECL Finance) और एडलवाइस एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी (एआरसी) पर अपने प्रतिबंध को हटा दिए हैं। रिजर्व बैंक ने नियमों के उल्लंघन को लेकर 5 महीने पहले प्रतिबंध लगाए थे। हालांकि, अब सुधार के बाद रिजर्व बैंक ने राहत दी है।

आरबीआई की ओर से एडलवाइस एआरसी को सुरक्षा प्राप्तियों (एसआर) सहित वित्तीय संपत्तियों के अधिग्रहण को रोकने और अपने एसआर होल्डिंग्स को वरिष्ठ और अधीनस्थ हिस्सों में पुनर्गठित करने का आदेश दिया गया था। रिजर्व बैंक के बयान के मुताबिक इन कंपनियों ने उठाई गई चिंताओं को दूर करने के लिए जरूरी कदम उठाए। प्रतिबद्धता से संतुष्ट होने के बाद ईसीएल फाइनेंस और एडलवाइस एसेट रीकंस्ट्रक्शन कंपनी पर लगाए गए कारोबारी प्रतिबंधों को तुरंत प्रभाव से हटा दिया गया है। बता दें कि प्रतिबंध रिजर्व बैंक अधिनियम, 1934 और वित्तीय संपत्तियों के प्रतिभूतिकरण और पुनर्निर्माण और सुरक्षा हित प्रवर्तन अधिनियम, 2002 (SARFAESI) के प्रावधानों के तहत लगाए गए थे।

इस साल रिजर्व बैंक की ओर से कई कार्रवाई गई है। केंद्रीय बैंक ने गोल्ड लोन और इक्विटी बाजार से संबंधित लोन जैसी कुछ श्रेणियों में ऋण देने में अनियमितताएं देखने के बाद जेएम फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स लिमिटेड और आईआईएफएल फाइनेंस के खिलाफ कार्रवाई की थी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------