Top Newsदेशराज्य

‘भारत के साथ मिलकर काम करने के लिए तैयार’, चीनी राजनयिक ने भारत के तटरक्षक बल की जमकर तारीफ की

मुंबई : चीनी महावाणिज्यदूत कोंग शियानहुआ ने मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि उनका देश भारत के साथ मिलकर काम करने के लिए तैयार है, ताकि दोनों पड़ोसी देशों के लोगों के बीच की खाई को पाटा जा सके। चीनी महावाणिज्यदूत ने चीन-जापान युद्ध के दौरान भारत की मदद की भी सराहना की। चीनी महावाणिज्यदूत गुरुवार को मुंबई में भारतीय तटरक्षक बल की पश्चिमी कमांड के मुख्यालय पहुंचे और बीते दो वर्षों में कई चीनी नाविकों को बचाने के लिए तटरक्षक बल के प्रति सम्मान जाहिर किया।

कोंग ने भारतीय तटरक्षक के कमांडर महानिरीक्षक भीष्म शर्मा से मुलाकात की और कहा कि चीन दोनों देशों के लोगों के बीच की खाई को पाटने और दोस्ती को मजबूत करने के लिए भारत के दोस्तों के साथ काम करने को तैयार है। उन्होंने कहा, ‘हमारे लोग ऐसे साथ-साथ चलेंगे जैसे भाई और बहन’। बता दें कि भारतीय तटरक्षक और भारतीय नौसेना ने एक संयुक्त ऑपरेशन चलाकर 24 जुलाई को गंभीर रूप से घायल एक चीनी नाविक को बचाया था। चीनी नाविक की बहुत ज्यादा रक्तस्त्राव की वजह से हालत गंभीर थी।

कोंग ने कहा कि ‘भारतीय तटरक्षक ने चिकित्सा आपातकाल पर तुरंत प्रतिक्रिया दी। बचाव दल ने तेज हवा और ऊंची लहरों को पार करते हुए उसे अस्पताल पहुंचाया। भारतीय तटरक्षक बल के त्वरित बचाव और बेहतर उपचार की वजह से चीनी नाविक बहुत ठीक हो गया और अब चीन वापस जा चुका है।’ कोंग ने आईजी शर्मा से कहा, ‘आज मैं मुंबई में चीनी महावाणिज्य दूतावास की ओर से आपका और सभी अधिकारियों का हार्दिक आभार व्यक्त करने आया हूं।’

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------