120W फास्ट चार्जिंग और 7000mAh बैटरी के साथ आया Red Magic 11 Air गेमिंग फोन, दमदार हैं स्पेसिफिकेशन्स

नई दिल्ली। Red Magic 11 Air स्मार्टफोन चीन में लॉन्च हो गयाहै। रेडमैजिक का यह गेमिंग स्मार्टफोन हाई-एंड हार्डवेयर, एक्टिव कूलिंग टेक्नोलॉजी और बड़ी बैटरी के साथ मार्केट में उतारा गया है। इस फोन को कंपनी ने Snapdragon 8 प्रोसेसर और डेडिकेटेड गेमिंग चिप के साथ मार्केट में लॉन्च किया है। इसके साथ ही बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए फोन में एडवांस कूलिंग सिस्टम और डुअल एक्टिव फैन का सपोर्ट दिया है। यहां हम आपको Red Magic 11 Air स्मार्टफोन के सभी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

Red Magic 11 Air के स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले: Red Magic 11 Air स्मार्टफोन में 6.85-इंच का 1.5K (2,688×1,216 पिक्सल) फुल-स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz है। इस फोन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 95.1 प्रतिशत है। इस फोन की डिस्प्ले स्टार शील्ड आई प्रोटेक्शन टेक्नोलॉजी 2.0, 2,592Hz PWM डिमिंग, DC डिमिंग और SGS लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन सपोर्ट करती है। टच रिस्पॉन्स की बात करें तो इस फोन में Magic Touch 3.0 टेक्नोलॉजी दी गई है।
परफॉर्मेंस: Red Magic 11 Air स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 8 SoC दिया गया है। बेस्ट गेमिंग परफॉर्मेंस के लिए फोन में कंपनी ने कस्टम RedCore R4 गेमिंग चिप दिया गया है। इस फोन में 16GB तक LPDDR5x Ultra RAM और 512GB तक UFS 4.1 स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। इसके साथ ही यह फोन Android 16 पर आधारित RedMagic OS 11.0 पर रन करता है।
गेमिंग फीचर्स : Red Magic 11 Air में कंपनी ने Cube Sky Engine 3.0, प्रोफेशनल शोल्डर ट्रिगर बटन दिए हैं, जिनका टच सैंपलिंग रेट 520Hz है। इसके साथ ही फोन में बायपास चार्जिंग सपोर्ट और बिल्ट-इन PC Emulator दिया है। थर्मल मैनेजमेंट के लिए इस फोन में ICE Magic कूलिंग सिस्टम, डुअल एक्टिव कूलिंग फैन, एक्ट्रा-थिक आइस ग्रेड वेपॉर चैंबर, ग्रेफीन कॉपर फॉइल और विंड चेजर 4.0 सेटअप दिया गया है।

फोटोग्राफी: Red Magic 11 Air में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही फोन में 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है। इस फोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा, जो अंडर डिस्प्ले कैमरा सेंसर होगा।
बैटरी और अन्य फीचर्स: Red Magic 11 Air स्मार्टफोन में 7,000mAh की बैटरी मिलेगी। इसके साथ ही यह 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। Red Magic 11 Air में कंपनी ने 3D माइक्रो-आर्क ग्लास बैक और ट्रांसपेरेंट डिजाइन थीम दिया गया है।
Red Magic 11 Air की कीमत
Red Magic 11 Air स्मार्टफोन की चीन में दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इस फोन का बेस वेरिएंट 12GB + 256GB के साथ चीन में CNY 3,699 (करीब 48,300 रुपये) की कीमत में पेश किया गया है। इसके साथ ही हायर वेरिएंट 16GB + 512GB के साथ CNY 4,399 (करीब 57,500 रुपये) की कीमत में लॉन्च किया गया है। रेडमैजिक का यह फोन दो कलर ऑप्शन Quantum Black और Stardust White shades में लॉन्च किया गया है। कंपनी का कहना है कि मार्च महीने में वह इस फोन का Aurora Silver कलर वेरिएंट भी लॉन्च करेगी।

