Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

यूपी में मदद के बहाने बाढ़ में फंसी युवतियों और महिलाओं के साथ घिनौना काम, रिपोर्ट दर्ज

शाहजहांपुर। शाहजहांपुर के चौक कोतवाली क्षेत्र में लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाढ़ के दौरान लड़कियों और महिलाओं से छेड़खानी करने वाले आरोपियों के खिलाफ एसपी अशोक कुमार मीणा ने सख्त रुख अख्तियार किया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर तमाम संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है।

उनके आपराधिक रिकार्ड को खंगाला जा रहा है। बरेली मोड़ के पास एक व्यक्ति से मोबाइल छीनने का मामला भी सामने आया है। बृहस्पतिवार को बाढ़ का पानी हाईवे पर आने के बाद बरेली मोड़ से मौजमपुर के बीच कुछ अराजकतत्वों ने गुजर रहीं महिलाओं व युवतियों से बाहर निकालने के नाम पर छेड़खानी की थी।

एसपी के निर्देश पर शुक्रवार को अजीजगंज चौकी प्रभारी रोहित कुमार ने छेड़खानी करने वाले अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस की जांच में महिलाओं व युवतियों से छेड़खानी, अश्लील हरकतें करने व फब्तियां कसे जाने की पुष्टि हुई।

पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली से पहुंचकर आसपास के 30 से ज्यादा संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया और थाना रामचंद्र मिशन भिजवा दिया। यहां पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। इंस्पेक्टर आरसी मिशन चंद्र प्रकाश शुक्ला ने बताया कि सभी का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

बाढ़ के पानी में फंसे एक व्यक्ति से कुछ लोगों ने मोबाइल छीन लिया। कांशीराम कॉलोनी के रहने वाले शिवशंकर ने बताया कि बृहस्पतिवार को उन्होंने परिवार के अन्य लोगों को हनुमतधाम में रहने वाले भांजे शिवओम के पास भेज दिया था। रात करीब साढ़े नौ बजे वह किसी तरह गर्दन तक भरे पानी से निकलकर भांजे के पास जा रहे थे।

बरेली मोड़ के आगे पुरानी अजीजगंज चौकी ओर बढ़े तो पानी ज्यादा होने की वजह से लौटने लगे। इसी बीच कुछ लोग उसके पास आए और जेब से मोबाइल निकाल लिया। एक हजार रुपये भी छीन लिए। वह काफी देर तक वहां भटकते रहे। आरोप है कि पुलिस बूथ पर भी गए लेकिन उन्हें मदद नहीं मिली। एसपी सिटी संजय कुमार ने बताया कि शिकायत मिलने पर जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस की ओर से मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की पहचान कराकर सख्त कार्रवाई की जाएगी।- अशोक कुमार मीणा, एसपी

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper