Top Newsदेशराज्य

सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी को वर्चुअली गिरफ्तार कर लूटे 1.2 करोड़ रुपये

एर्नाकुलम। केरल (Kerala) के एर्नाकुलम जिले (Ernakulam District) के वेंगोला निवासी एक सेवानिवृत्त सरकार कर्मचारी (Retired Government Employee) को वर्चुअल गिरफ्तार (Virtual Arrest) कर 1.2 करोड़ रुपये लूटने का मामला सामने आया है। पुलिस (Police) ने घटना की जांच शुरू कर दी है और लूटे गए 1.2 करोड़ रुपये में से 35 लाख रुपये बरामद कर लिए हैं। पुलिस ने बताया कि साइबर अपराधियों ने सेवानिवृत्त केंद्रीय कर्मचारी को नकली पुलिस अधिकारी बनकर अपना निशाना बनाया। पीड़ित ने बीती 22 अगस्त को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

74 वर्षीय पीड़ित बुजुर्ग ने एर्नाकुलम ग्रामीण साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में पीड़ित ने बताया कि 15 अगस्त को उसे एक वॉट्सएप कॉल आया था। कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को मुंबई पुलिस का अधिकारी प्रवीण बताया था। जालसाज ने दावा किया कि उन्होंने एक प्रतिबंधित सामान की तस्करी की कोशिश को नाकाम किया है और प्रतिबंधित सामान को जब्त किया है। जालसाज ने पीड़ित को बताया कि जब्त सामान पर पीड़ित का नाम और आईडी का इस्तेमाल किया गया है। पीड़ित ने शिकायत में बताया कि वह ये सुनकर घबरा गए।

आरोपी ने बुजुर्ग को वर्चुअली गिरफ्तार करने की बात कही और कहा कि अगर उन्होंने अपनी बेगुनाही साबित नहीं की तो हकीकत में गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके बाद आरोपियों ने पीड़ित के बैंक खाते की जानकारी मांगी और कहा कि बैंक में जो भी पैसा होगा, वो उन्हें लौटा दिया जाएगा। इस पर पीड़ित ने 40-40 लाख की तीन किस्त जालसाजों के बैंक खातों में ट्रांसफर कर दी। जब जालसाजों ने पीड़ित का पैसा वापस नहीं लौटाया तो उन्हें अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता चला और उन्होंने 22 अगस्त को पुलिस में शिकायत की।