आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के संबंध में समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न
बरेली, 14 नवम्बर। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कल आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के संबंध में समीक्षा बैठक विकास भवन स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में निर्देश दिये गये कि जिन गांवों से सबसे अधिक शिकायतें हैं या रिपीटेड शिकायतें हैं अथवा शिकायत के निस्तारण में सी श्रेणी प्राप्त हुई है उनकी समीक्षा कर उनके गुणवत्तापूर्ण निस्तारण तथा झूठी पाए जाने या एक ही व्यक्ति द्वारा छदम् नामों से कई शिकायतें किये जाने पर शिकायतकर्ता के विरुद्ध विधिक कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए।
बैठक में निर्देश दिये गये कि आईजीआरएस में जिस भी विभाग की एक भी शिकायत है वह बैठक में अवश्य उपस्थित हो। समीक्षा में पाया गया कि तहसील सदर के ग्राम घघोरा पिपरिया तथा गोपालपुर नगरिया में अधिक शिकायतें हैं जिस पर तहसीलदार सदर को गांव का भ्रमण कर शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस प्रकार विभिन्न तहसीलों की शिकायतों के निस्तारण हेतु उनके तहसीलदारों को सम्बंधित गांव का भ्रमण कर शिकायतों के निस्तारण के निर्देश दिए। तहसील आंवला के ग्राम मनौना से वृद्धावस्था पेंशन की अधिक शिकायतें आने पर जिला समाज कल्याण अधिकारी को गांव का भ्रमण कर शिकायतों के निस्तारण करने की निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारी को निर्देश दिए गए कि ठंड के दृष्टिगत समस्त रैन बसेरों को सक्रिय कर उसमें आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाये। गौशाला में गोवंशों को ठंड से बचाव हेतु जूट का बोरा आदि लगाने, कम्बल वितरण में जिन्हें पूर्व के वर्षों में कम्बल प्राप्त हो चुका है उनके स्थान पर अन्य जरुरत मंदों को देने तथा अंत्योदय कार्ड धारकों व प्रवासी श्रमिकों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिये।
बैठक में तालाबों का पट्टा आवंटन करने, इसके साथ ही ऐसी भूमि जो अभिलेखों में तालाब के रुप दर्ज है लेकिन मौके पर समतल है और उसका क्षेत्रफल एक हेक्टेयर या उससे अधिक है कि सूचना देने के निर्देश दिये, जिससे उन पर तालाब खुदवाया जा सके।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संतोष बहादुर सिंह, नगर मजिस्ट्रेट राजीव कुमार शुक्ला, उप जिलाधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट