Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा-2023 को सकुशल, नकल विहीन तथा निर्विघ्न सम्पन्न कराने के सम्बन्ध में एक आवश्यक बैठक हुई आयोजित

 

बरेली, 23 जुलाई। अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे की अध्यक्षता में 27 जुलाई 2025 को होने वाली लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी आदि (प्रा0) परीक्षा-2023 को सकुशल, नकल विहीन तथा निर्विघ्न सम्पन्न कराने के सम्बन्ध में एक आवश्यक बैठक कल पुलिस लाइन स्थित रविन्द्रालय सभागार में आयोजित हुई।

अपर जिलाधिकारी नगर ने बताया कि लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी आदि (प्रा0) परीक्षा-2023 की लिखित परीक्षा (रविवार) को पूर्वान्ह 09.30 बजे से 12.30 बजे तक सम्पन्न होगी। परीक्षा हेतु जनपद में 43 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं, जिस पर 19656 परीक्षार्थी परीक्षा देंगें। उन्होंने अवगत कराया कि परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिये 43 स्टेटिक व 43 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किये गये हैं इसके अतिरिक्त चार स्टेटिक व चार सेक्टर मजिस्ट्रेट रिजर्व में हैं।

अपर जिलाधिकारी नगर ने स्पष्ट निर्देश दिये कि परीक्षा केन्द्र के अन्दर परीक्षार्थियों का प्रवेश परीक्षा से एक घण्टा 30 मिनट पूर्व से दिया जायेगा तथा परीक्षा आरम्भ होने के 45 मिनट पूर्व परीक्षा केन्द्र का गेट बंद कर दिया जायेगा। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर सभी सी0सी0टी0वी0 कैमरे संचालित रहे और बायोमैट्रिक उपस्थिति की जाए। परीक्षा केंद्रों पर दो महिला व दो पुरुष कर्मी तैनात होंगे।

बैठक में पुलिस अधीक्षक यातायात ने कहा कि परीक्षा से पूर्व पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी आपस में समन्वय कर लें, जिससे ऐन मौके पर कोई समस्या ना हो। परीक्षा केन्द्र के अन्दर परीक्षार्थियों के प्रवेश का समय 08.00 बजे से हैं, 08.45 के बाद किसी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षार्थियों के सहयोग हेतु रेलवे स्टेशन/पुलिस स्टेशन पर पुलिस मित्र तैनात रहेंगे।

बैठक में पुलिस अधीक्षक यातायात, केन्द्र व्यवस्थापक/सह केन्द्र व्यवस्थापक, स्टेटिक/सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट