उत्तर प्रदेश

ताइवान जाकर पढ़ेंगे रूहेलखण्ड यूनिवर्सिटी के छात्र


बरेली , 25 जुलाई।महात्मा ज्योतिबा फूले रूहेलखंड विश्व विद्यालय परिसर के सेंटर आफ एकसीलेंस फार मल्टीलिंगुअल स्टडीज, मानविकी विभाग में विभिन्न भाषाओं में सर्टिफिकेट , डिप्लोमा और पीजी डिग्री पाठ्यक्रम पढ़ाये जा रहे हैं l जिसमें विदेशी भाषाएँ मंदारिन, जर्मन, स्पेनिश और फ़्रेंच के एक साल ( दो सेमेस्टर) के चार डिप्लोमा कोर्स —
प्रोफ़िशिएन्सी इन जर्मन , प्रोफ़िशिएन्सी इन फ़्रेंच , प्रोफ़िशिएन्सी इन मंदारिन और प्रोफ़िशिएन्सी इन स्पैनिश , एक सेमेस्टर के इंगलिश भाषा के दो सर्टिफिकेट कोर्स कम्युनिकेटिव स्किल्स, इंगलिश फॉर बिज़नेस तथा इसके अतिरिक्त M.A. इन फंक्शनल हिन्दी और MA इन पाली में दो पीजी डिग्री पाठ्यक्रम भी पढ़ाये जा रहे हैं l डिप्लोमा व सर्टिफिकेट कोर्स में बारहवीं पास छात्र व छात्राएँ एडमिशन ले सकते हैं तथा MA कोर्स के लिए ग्रेजुएशन होना आवश्यक है l
विदेशी भाषाओं को बढ़ावा देने के लिए और छात्रों, शिक्षकों की बेहतरी व शैक्षणिक गतिविधियों को गति देने के लिए अकटूबर 2021 में विशविघालय ने एजुकेशन डिवीजन TECC- Taipei economic and cultural center in India के साथ एक MoU करार किया था जिसके अंतर्गत ताइवान से एक टीचर विश्वविद्यालय में संचालित होने वाले मंदारिन भाषा के पाठ्यक्रम को पढ़ाने के लिए आई हुई हैं l

विभागाध्यक्ष डॉ• अनीता त्यागी ने बताया कि मंदारिन भाषा को समझने और बोलने वाले छात्र छात्राओं के पास देश और विदेश में कई नौकरी के अच्छे अवसर उपलब्ध हैं l इस भाषा को जानने वाले लोगो की ज़रूरत आज कई देशों में है l उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के साथ हुए करार के अन्तर्गत यहाँ मंदारिन भाषा को पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को ताइवान देश में कई तरह की स्कालरशिप और वहाँ रहकर ताइवान कल्चर को समझने के बहुत से अवसर ताइवान सरकार उपलब्ध करवाती है l इस सत्र में मंदारिन भाषा के कोर्स के 10 छात्र-छात्राओं आद्या, अरुणिमा, दिव्यांशु, ज्योति, कृतिका, पारस, राहुल, सौरभ, विनीशा और विशाल का ताइवान जाकर मंदारिन भाषा पढ़ने के लिए चयन हुआ है। इन सभी 10 छात्रों ने TOCFL (Test of Chinese as a Foreign Language) की परीक्षा उत्तीर्ण कर विदेश जाकर पढ़ने के लिए छात्रवृत्ति प्राप्त की है। गत वर्ष भी सेन्टर के 6 छात्रों ने ताइवान से छात्रवृत्ति प्राप्त कर 6 महीने और 1 छात्रा ने 12 महीने ताइवान रहकर मंदारिन भाषा को सीखा और ताइवान की संस्कृति को भी अनुभव किया।

नई शिक्षा नीति के अनुसार अब छात्र एक साथ दो कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं , जिसका लाभ ये होगा कि छात्र एक कोर्स करने के साथ साथ किसी भी भाषा का दूसरा कोर्स करने पर कम समय में ही विदेशी भाषा में भी पारंगत हो सकते हैं।

इन पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 29 July तथा पीजी कोर्स – फ़ंक्शनल हिन्दी एवम् पाली में 15 August तक खुले हैं l mjpru.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं l

सभी कोर्स बहुत ही कम शुल्क के साथ प्रारंभ किए गए हैं तथा इच्छुक विद्यार्थी विभाग में संपर्क कर या mjpru.ac.in पर जाकर और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------