ग्रामीण क्षेत्रों में डाक विभाग की आरपीएलआई निवेशकों की पहली पसंद, इस बार महालॉगिन में रायबरेली को पूरे लखनऊ परिक्षेत्र में प्रथम स्थान
रायबरेली। भारतीय डाक विभाग की सभी सेवाएं निवेशकों को खूब भा रही हैं , क्योंकि इसमें अधिक बोनस मिलने पर भी कम प्रीमियम जमा करना होता है। इसके साथ ही यह सभी योजनाएं भारत सरकार, भारतीय डाक विभाग की हैं जिसमें सभी की पूर्ण विश्वसनीयता है। रायबरेली डाक मंडल ने हर महा लॉगिन पर भारी मात्रा में ग्राहकों को जोड़ा है जिससे स्पष्ट है कि डाक विभाग लोगों की खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले ग्राहकों की पहली पसंद है। ड्राइव में उत्कृष्ट कार्य करने वाले श्री राज नारायण रालपुर शाखा डाकघर प्रीमियम -174411,सुश्री शिवानी पाण्डेय बभनपुर शाखा डाकघर प्रीमियम -44167, श्री संतराम श्रीवास्तव मीठापुर शाखा डाकघर प्रीमियम -30942 रायबरेली का कुल प्रीमियम जमा 863690 हुआ। उक्त उद्गार रायबरेली मंडल के अधीक्षक डाकघर अजय प्रकाश अस्थाना ने रायबरेली के कुल निवेश राशि में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर व्यक्त किए।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक नागरिक को इसका लाभ मिले और आजके दौर में हर व्यक्ति अपने आपको बेहतर रिटर्न के साथ ही सुरक्षित भी कर सके इसके लिए विभाग कटिबद्ध होकर हर व्यक्ति को इस योजना से आच्छादित करने का प्रयास अपने गांव गांव स्थित 392 शाखा डाकघरों द्बारा कर रहा है।
डाक विभाग द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना के भी खाते खोले जा रहे हैं जो सबसे अधिक ब्याजदर के साथ ही आयकर में छूट भी देते हैं जिसकी सरकार की महिला सशक्तिकरण अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका है । नौयुवकों द्वारा पीपीएफ के खाते और पीएलआई में भी खूब निवेश किया जा रहा है।