RRHI कप फुटबॉल टूर्नामेंट में मेरठ यूनाइटेड एफ़सी बना विजेता
लखनऊ: ओल्ड स्कूल इवेंट्स द्वारा ऑर्गनाइज़ किया गया RRHI कप फुटबॉल टूर्नामेंट जो रघु राम हॉस्पिटैलिटी इंडिया के नाम से जाना जाता है। ये टूर्नामेंट डेकेथलॉन विभूति खंड द्वारा स्पान्सर किया गया। यह दो दिवसीय टूर्नामेंट लखनऊ के सबसे बड़े फुटबॉल टर्फ बॉलर स्पोर्ट्स एरीना में ऑर्गनाइज़ गया। इसमें कुल 25 टीमों ने भाग लिया जिसमे लखनऊ स्थित मेरठ यूनाइटेड एफ़सी ने मिड विंटर एफ़सी को पेनल्टी में हरा कर ये कप अपने नाम किया। लखनऊ के जाने माने फुटबॉल रेफ़री अभिषेक के निगरी में खेला गया जो काफ़ी समाये से रेफ़्रींग कर रहे है।
RRHI कप में मेरठ यूनाइटेड को 10 हजार कैश प्राइज और ट्रॉफी दी गई। वही मिड विंटर को 5000 कैश प्राइज और ट्रॉफी दी गई। ओल्ड स्कूल इवेंट्स के ओनर ईशान रॉय का कहना था प्लेयर्स का जज़्बा और स्पॉन्सर्स के सेपोर्ट से ये टूर्नामेंट हो पाया।
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...
-------------------------