सलमान खान ने मानी अपनी गलती, अरिजीत सिंह संग विवाद पर तोड़ी चुप्पी

Salman Khan Arijit Singh Controversy: बॉलीवुड के ‘भाईजान’ सलमान खान ने आखिरकार गायक अरिजीत सिंह के साथ अपने कथित, लगभग एक दशक पुराने, झगड़े पर खुलकर बात की है। सुपरस्टार ने हाल ही में ‘बिग बॉस 19’ के ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में इस मामले को महज़ एक गलतफहमी बताया और साफ़ किया कि उनके और अरिजीत के बीच कभी कोई वास्तविक दुश्मनी नहीं थी। सलमान ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा कि यह गलतफहमी अरिजीत की तरफ से नहीं, बल्कि उनकी खुद की तरफ से हुई थी।
2014 की अवॉर्ड नाइट का विवाद
यह कथित विवाद वर्ष 2014 के स्टार गिल्ड अवॉर्ड्स की रात से जुड़ा है। उस समय अरिजीत सिंह अपने चार्टबस्टर गाने ‘तुम ही हो’ से बेहद मशहूर हो चुके थे। जब अरिजीत एक अवॉर्ड लेने मंच पर पहुँचे, तो लगातार दो शो के कारण वह थके हुए थे और साधारण कपड़ों में थे। मंच पर सलमान खान ने मज़ाक में उनसे पूछा, “क्या आप सो रहे थे?” जिसके जवाब में अरिजीत ने मुस्कुराते हुए कहा, “आप लोगों ने सुला दिया यार।” बताया जाता है कि सलमान खान को यह टिप्पणी अपमानजनक लगी और यहीं से दोनों के बीच कथित अनबन की शुरुआत हुई।

फ़िल्मों से गाने हटवाने की अफवाहें
इस घटना के बाद बॉलीवुड में अटकलों का बाज़ार गर्म हो गया। अगले कुछ सालों तक यह अफवाहें फैलीं कि सलमान खान ने जानबूझकर अपनी कई फिल्मों से अरिजीत के गानों को हटवा दिया। इनमें ‘किक’, ‘बजरंगी भाईजान‘ और ‘सुल्तान’ जैसी बड़ी फिल्में शामिल थीं। सबसे चर्चित मामला ‘सुल्तान’ के गाने ‘जग घुमेया’ का था, जिसे बाद में अरिजीत की जगह राहत फतेह अली खान ने गाया था। इस विवाद ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं।
अरिजीत की सार्वजनिक माफी और सलमान की सफाई
मामला शांत न होने पर, अरिजीत सिंह ने 2016 में सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट साझा करते हुए सलमान से सार्वजनिक रूप से माफ़ी माँगी थी। गायक ने स्पष्ट किया था कि उनका इरादा कभी भी सुपरस्टार का अपमान करना नहीं था और यह घटना केवल गलतफहमी का नतीजा थी। इतने वर्षों तक सार्वजनिक चुप्पी साधने के बाद, सलमान खान ने अब जाकर अपनी गलती स्वीकार की है। उन्होंने पुष्टि की कि अब सब कुछ सामान्य है और अरिजीत ने उनके लिए ‘टाइगर 3’ में गाने गाए हैं और उनकी आगामी फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवां’ में भी वह गाना गा रहे हैं।

