उत्तर प्रदेश

आईवीआरआई में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम का आयोजन

बरेली, 02 नवम्बर। भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, इज्जतनगर के छात्र कल्याण क्लब द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें संस्थान के छात्रों तथा कर्मचारियों ने “रन फॉर यूनिटी” रैली निकाली। यह रैली संस्थान के प्रशासनिक भवन से प्रारम्भ होकर संस्थान के सम विश्वविद्यालय पर समाप्त हुई।
रन फार यूनिटी में संस्थान के संयुक्त निदेशक, शैक्षणिक, डा. एस.के. मेंदीरत्ता, संयुक्त निदेशक प्रसार शिक्षा, डा. रूपसी तिवारी के अलावा कई विभागों के विभागाध्यक्ष, वैज्ञानिकों, अधिकारियों, कर्मचारियों, छात्र तथा छात्राओं ने भाग लिया। इस रैली का आयोजन राष्ट्र निर्माता सरदार वल्लभ भाई पटेल के राष्ट्रीय एकता के संदेश को फैलाने तथा इसका अनुसरण करने से लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से किया गया।
डा. एस.के. मेंदीरत्ता, संयुक्त निदेशक शैक्षणिक ने इस अवसर पर संस्थान के कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस प्रतिज्ञा दिलाई तथा आजादी एवं राष्ट्र निमार्ण में सरदार वल्लभ भाई पटेल की भूमिका के बारे में बताया।
संयुक्त निदेशक प्रसार शिक्षा डा. रूपसी तिवारी ने संस्थान के कर्मचारियों को सरदार वल्लभ पटेल के जीवन से प्रेरणा लेते हुए आपस में मेलजोल और भाईचारे की भावना को अपनाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम का संचालन डा अनीशा एवं डा. मुकेश भट्ट द्वारा किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं सहित अनेक विभागों के विभागाध्यक्ष, वैज्ञानिक तथा अधिकारी सम्मिलित रहे। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------