Monday, April 28, 2025
Latest:
Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

रुहेलखंड विश्वविद्यालय में श्री अटल बिहारी वाजपेई जन शताब्दी वर्ष के अंतर्गत हुआ निबंध प्रतियोगिता का आयोजन: सर्व शिक्षा अभियान एवं भारत रहा विषय

बरेली, 27 अप्रैल। महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय, बरेली में भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्म शताब्दी वर्ष के अंतर्गत कुलपति प्रो.के.पी.सिंह के निर्देशन एवं संरक्षण में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका विषय सर्व शिक्षा अभियान एवं भारत रहा । ज्ञातव्य है कि संपूर्ण प्रदेश में वर्षपर्यंत प्रेरणादायी कार्यक्रमों के आयोजन के अंतर्गत इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया क्योंकि वर्ष 2001 अप्रैल माह में ही श्री अटल बिहारी वाजपेई जी द्वारा सर्व शिक्षा अभियान योजना का शुभारंभ किया गया था। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने दिए गए विषय पर अपने विचारों को अभिव्यक्त किया तथा सर्व शिक्षा अभियान के माध्यम से भारतवर्ष में विद्यार्थियों को उपलब्ध कराई गई सुविधाओं एवं इससे संबंधित नीतियों के विषय में कार्यक्रम नीतियों के विषय में जाना। कार्यक्रम के आयोजन में कुलसचिव श्री संजीव कुमार सिंह, सांस्कृतिक समन्वयक डॉ. ज्योति पाण्डेय, डॉ. सौरव वर्मा, डॉ.रीना पंत तथा कल्चरल क्लब के फैज , पीयूष पाल , महक, अनुष्का, पंखुड़ी ,हिमांशु, मेधावी, श्री तपन वर्मा आदि का सहयोग रहा।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट