Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

स्वतंत्रता सेनानी श्रीराम मूर्ति के 37वें स्मृति दिवस पर प्रतिभाओं का सम्मान, छात्रवृत्ति वितरण

बरेली,03 अक्टूबर। श्रीराम मूर्ति स्मारक ट्रस्ट की ओर से गुरुवार को ट्रस्ट परिवार के प्रेरणा स्रोत स्वतंत्रता सेनानी, पूर्व मंत्री स्वर्गीय श्रीराम मूर्ति का 37वां स्मृति दिवस मनाया गया। इस अवसर पर ट्रस्ट के संस्थापक व चेयरमैन देव मूर्ति जी ने अपने पिता स्वर्गीय श्रीराम मूर्ति की स्मृति में पीजीआई चंडीगढ़ के वरिष्ठ प्राध्यापक एवं पूर्व विभागाध्यक्ष सर्जरी प्रो. एसएम बोस, इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ (छत्तीसगढ़) की कुलपति प्रो. लवली शर्मा, शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल, स्वच्छता, आजीविका संवर्धन, प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन और नवीकरण ऊर्जा के क्षेत्रों में सक्रिय संस्था एआरओएच की संस्थापक एवं अध्यक्ष डा.नीलम गुप्ता, रिस्पॉन्स एंड काम्पलाइनसेज (इंजीनियरिंग सर्विसेज) इनफोसिस लिमिटेड के हेड मनीष कुमार और युवा जलवायु परिवर्तन नायक कर्णव रस्तोगी को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए राम मूर्ति प्रतिभा अलंकरण से सम्मानित किया गया। कहानी प्रतियोगिता में विशाल पाण्डेय की कहानी ‘मत बाधों इनको जंजीरो में’ को प्रथम पुरस्कार हासिल हुआ। इसके लिए विशाल को 11,000 रूपये एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इसी के साथ एसआरएमएस ट्रस्ट के शैक्षिक संस्थानों में अध्ययनरत 216 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को 3.5 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति वितरित की। विद्यार्थियों को 20 हजार से लेकर 2 लाख तक की छात्रवृत्ति बांटी गई।

श्रीराम मूर्ति स्मारक ट्रस्ट के सभी महाविद्यालयों (सीईटी, सीईटीआर, आईएमएस और रिद्धिमा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्मदिन पर उनके चित्रों पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए और राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। इसके साथ ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद श्रीराम मूर्ति जी की 36वीं पुण्यतिथि पर भी श्रद्धासुमन अर्पित कर सभी ने उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन श्रीराम मूर्ति स्मारक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी स्थित शतिक प्रेक्षागृह में हुआ। इसमें श्रीराम मूर्ति स्मारक ट्रस्ट के संस्थापक व चेयरमैन देव मूर्ति जी ने अपने पूज्य पिता जी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और सभी का स्वागत एवं अभिनन्दन किया। उन्होंने ट्रस्ट की स्थापना, इसके द्वारा संचालित संस्थाओं और किए जा रहे सामाजिक कार्यों की जानकारी दी और छात्रवृत्ति के संबंध में बताया। कहा कि ट्रस्ट की स्थापना के साथ ही 1990 में छात्रवृत्ति देना आरंभ किया गया। पहले वर्ष 11 विद्यार्थियों को 21,000 रुपये छात्रवृत्ति में दिए गए। यह राशि आज 3.5 करोड़ रुपये पहुंच गई है। देवमूर्ति जी ने ट्रस्ट के शैक्षणिक संस्थानों द्वारा की जा रही रिसर्च के साथ मेडिकल कालेज द्वारा संचालित जनहित की विभिन्न योजनाओं की भी जानकारी दी। उन्होंने आईसीयू में 21 दिन से ज्यादा भर्ती मरीजों से आईसीयू और नर्सिंग चार्ज न लिए जाने का भी जिक्र किया और तीमारदारों को मात्र 12 रुपये में भोजन कराने की भी बात कही। कार्यक्रम के अन्त में ट्रस्ट सचिव आदित्य मूर्ति जी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 157 जयंती और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को याद किया और स्वतंत्रता सेनानी श्रीराम मूर्ति जी के 37वें स्मृति दिवस पर श्रृद्धांजलि प्रकट की। उन्होंने स्मृति दिवस समारोह में आये सभी गणमान्य सदस्यों, छात्र/छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को धन्यवाद प्रेषित किया। श्रद्धांजलि समारोह कार्यक्रम का संचालन डा. अनुज कुमार ने किया।
श्रद्धांजलि समारोह में प्रदेश सरकार के मंत्री डा.अरुण कुमार, सांसद छत्रपाल गंगवार, विधायक बिधरी चैनपुर डा.राघवेंद्र शर्मा, विधायक मीरगंज डा.डीसी वर्मा, विधायक भोजीपुरा शहजिल इस्लाम, पूर्व मंत्री भगवत शरण गंगवार, ब्लाक प्रमुख भोजीपुरा योगेश पटेल, कांग्रेस महानगर अध्यक्ष दिनेश दद्दा, अशोक गोयल, गुरु मेहरोत्रा, डा.ओपी राय, डा.वंदना शर्मा, ट्रस्टी आशा मूर्ति जी, उषा गुप्ता, ऋचा मूर्ति जी, श्यामल गुप्ता जी, अंबिका मूर्ति जी, देविशा मूर्ति जी, ट्रस्ट एडवाइजर इंजीनियर सुभाष मेहरा, सदस्य बोर्ड आफ गर्वनर, श्रीराम मूर्ति स्मारक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के प्रिंसिपल एयर मार्शल (सेवानिवृत्त) डा. एमएस बुटोला, श्रीराम मूर्ति स्मारक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के प्राचार्य प्रो. प्रभाकर गुप्ता, श्रीराम मूर्ति स्मारक इंस्टीटयूट आफ मेडिकल साइंसेज की प्राचार्य डा. मुथ्थू महेश्वरी, श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज आफ नर्सिंग की प्राचार्य डा. जसप्रीत कौर, श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग, टेक्नोलाजी एंड रिसर्च के डीन डा. शैलेश सक्सेना, डीन फार्मेसी डा. अमित कुमार शर्मा, डा. सौरभ गुप्ता डीन स्टूडेन्ट वैलफियर, चीफ प्राक्टर ई0 विवेक यादव तथा सभी महाविद्यालयों के प्राचार्य एवं विभागाध्यक्षआदि ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किये।

—–इनसेट—–
—– इन्हें मिला राम मूर्ति प्रतिभा अलंकरण —–
-प्रोफेसर (डा.) शशांक मोहन बोस, वरिष्ठ प्राध्यापक एवं पूर्व विभागाध्यक्ष सर्जरी पी0जी0आई0, चण्डीगढ़ ने 55 वर्षो से अपने कैंसर जागरूकता, स्वास्थ्य शिक्षा, सामाजिक गतिविधियां और युवा सर्जनों का मार्ग दर्शन करने का अविस्मरणीय एवं प्रशंसनीय कार्य किया है। डा.बोस को राम मूर्ति प्रतिभा अलंकरण, अंगवस्त्र के साथ एक लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया।
-प्रोफेसर (डा.) लवली शर्मा, कुलपति, इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ छत्तीसगढ़ को 40 वर्षो से आपने अपनी संगीत विद्या के माध्यम से उपचार, कैदियों के पूनर्वास और सांस्कृतिक चेतना के क्षेत्र में अविस्मरणीय एवं प्रशंसनीय कार्य किया है। डा.शर्मा को राम मूर्ति प्रतिभा अलंकरण, अंगवस्त्र के साथ 51 हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया।
-डॉ नीलम गुप्ता, संस्थापक एवं अध्यक्ष आरोह फाउंडेशन को 30 वर्षो से आपने अपने दूरदर्शी संकल्प से आशा और परिवर्तन की ज्योति प्रज्वलित की है। आपने समाज सेवा एवं शिखा को ध्येय बनाकर लाखों महिलाओं के सशक्तिकरण एवं हजारो गांव के पुनस्थान का अविस्मरणीय एवं प्रशंसनीय कार्य किया है। डा.नीलम को राम मूर्ति प्रतिभा अलंकरण, अंगवस्त्र के साथ 51 हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया।
-मनीष कुमार, हैड-रिस्क एण्ड काम्पलाइनसेज (इंजी0 सर्विसेज) इनफोसि लिमिटेड, विगत 20 वर्षो से अपने आडिट और अनुपालन मानको के तहत कड़ी निगरानी रखते हुये डाटा प्राइवेसी, सिक्योरिटी और इंटेलेक्चुअल प्रापर्टी के माध्यम से समाज की सुरक्षा पारदर्शिता और विश्वास को मजबूत करने का अविस्मरणीय एवं प्रशंसनीय कार्य किया है। एसआरएमएस इंजीनियरिंग कालेज के पूर्व छात्र रहे मनीष को राम मूर्ति प्रतिभा अलंकरण, अंगवस्त्र के साथ 51 हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया।
-कर्णव रस्तोगी, युवा जलवायु परिवर्तन नायक ने 5 वर्षो से युवा जलवायु परिवर्तन नायक की अहम भूमिका का निर्वहन करते हुये प्र्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में अविस्मरणीय एवं प्रशंसनीय कार्य किया है। कर्णव को राम मूर्ति प्रतिभा अलंकरण, अंगवस्त्र के साथ 25 हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

---------------------------------------------------------------------------------------------------